Followers

नवीन नगर गोलीकांड में DLF सीआईए का बड़ा एक्शन, कांड-कर्ता बाप-बेटा गिरफ्तार

dlf-cia-inspector-naveen-parashar-arrested-om-enclave-goli-kand-accused

फरीदाबाद 17 सितंबर 2018: दो दिन पहले नवीन नगर गोली काण्ड में प्रोपर्टी डीलर बाप-बेटा अपराध शाखा DLF द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

आपको बताने चलेंं कि ओम एन्क्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद में सुरेन्द्र अग्रवाल उर्फ़ लाला वा उसका बेटा अंकुश अग्रवाल उर्फ़ गौरव प्रोपर्टी डीलिंग का ऑफिस चलाते थे। 

दिनांक 14.09.2018 को सुरेन्द्र अग्रवाल उर्फ़ लाला वा उसके बेटे अंकुश उर्फ़ गौरव अपने प्लाट पर सुबह करीब 6/7 बजे गए थे, जहाँ पर उन्होंने अपने नौकर वीरेन्द्र को बलबीर के प्लाट से ईंट उठाकर लाने बारे कहा था। जो ईंट उठाने से संजय के नौकर राजेन्द्र ने मना कर दिया कि यह ईंटे तो बलबीर की है मैं इनको नहीं उठाने दूंगा। 

अंकुश उर्फ़ गौरव ने बताया कि जब हम बलबीर के प्लाट पर गए तो राजेन्द्र ने मेरे पिता सुरेन्द्र अग्रवाल को गाली गलौच करने लगा वा धक्का दे दिया। यह मुझसे सहन नहीं हुआ जो मैंने अपने पास रखी देसी पिस्तौल से पहला फायर जमीन में किया दूसरा फायर राजेन्द्र के पैर पर किया और मैं अपने पिता जी को अपनी बाईक पर बिठाकर भागने लगा। तभी राजेन्द्र ने मेरी बाईक की चाबी निकाल ली और कहने लगा कि कहाँ भाग रहे हो अभी पुलिस को बुला रहा हूँ। इतना कहते ही मैंने राजेन्द्र की आँख पर एक और फायर कर दिया। और हम वहाँ से भाग गए। जो प्रदीप वा उसके भाई अशोक ने अपने पिता राजेन्द्र को गंभीर हालात में BKH फरीदाबाद में दाखिल कराया था।

हालत गंभीर होने के कारण राजेन्द्र को सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली रैफर कर दिया गया था। अपराध शाखा DLF फरीदाबाद द्वारा दिनांक 17.09.2018 को आरोपी सुरेन्द्र अग्रवाल उर्फ़ लाला को निखिल विहार फरीदाबाद वा उसके बेटे अंकुश उर्फ़ गौरव को बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपीयान को पेश अदालत कर वारदात में प्रयोग बाईक वा पिस्टल बरामद करने के लिए पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा।         

गिरफ्तार आरोपीयान का विवरण:

1. सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल उर्फ़ लाला पुत्र रघुबीर सरण निवासी मकान न० 228 ब्लॉक A गली न० 09 सौरव विहार थाना
जैतपुर नई दिल्ली ।

2. अंकुश अग्रवाल उर्फ़ गौरव पुत्र सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल उर्फ़ लाला निवासी मकान न० 228 ब्लॉक A गली न० 09 सौरव
विहार थाना जैतपुर नई दिल्ली ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: