Followers

पलवली सामूहिक नरसंघार की आज बरसी, ग्रामीण निकालेंगे कैंडल मार्च

palwali-village-killing-one-year-candle-march-by-victim-faridabad

फरीदाबाद, 17 सितंबर: तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पलवली मे हुई पांच लोगों की निर्मम हत्या को एक वर्ष पूरा होने पर इस हत्याकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 17 सितंबर को एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

यह कैंडल मार्च गांव वजीपुर चौक ड्रीमलैंड से आरंभ होकर गांव पलवली में सम्पन्न होगा, जहां एक प्रार्थना सभा के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कैंडल मार्च को लेकर रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा बबली की अध्यक्षता में एक बैठक गांव पलवली में हुई।

बैठक में इस हत्याकांड को लेकर दुख जताया गया। सुरेंद्र शर्मा बबली ने कहा कि ऐसे हत्याकांडों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है, ऐसे हत्याकांडों की कभी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हम सभी को मंथन करना होगा। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड ने तीन परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया और एक नहीं बल्कि तीन परिवार तबाह कर दिए और इस हत्याकांड में छह लोग गंभीर रुप से घायल भी हो गए थे। उन्होंने कहा कि आज भी गांव के लोग जब उस दिन को याद करते है तो वह सहम जाते है। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सर्व समाज को अब संगठित होकर ऐसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ एकजुट होकर लडऩा होगा।

बैठक में अधिवक्ता हरीश पाराशर ने बताया कि कैंडल मार्च के माध्यम से ग्रामीण सरकार से फास्ट ट्रैक की मांग करते हुए इस हत्याकांड के दाेिषयों को फांसी की सजा देने की मांग करेंगे। बैठक में टेकचंद, दयानंद, छाजूराम, एलआर शर्मा, गोकुल चंद, रवि शर्मा, ब्रह्मदत्त, रघुवर दयाल, धंसीराम, राज कंवर शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, भगत राम, ललित कुमार, पवन कुमार, त्रिलोक सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार, सुरेश, कन्हैया, सुदेश सिंह, प्रवीन शर्मा, रिंकू, संजीव कुमार, नरेंद्र, हेतराम, जगगी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: