Followers

वकील एलएन पाराशर ने दी चौंकाने वाली खबर, एक जज ने बार पदस्त वकील को डांटा, मुलजिम को पिटवाया

advocate-ln-parashar-give-breaking-news-court-order-beat-muljim

फरीदाबाद, 18 सितम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ने आज कोर्ट की दो चौंकानी वाली खबर सुनायी है. उन्होंने कहा कि एक जज ने कोर्ट में ही एक मुलजिम को पीटने का आदेश दे दिया और उसी जज ने बार के पद पर बैठे वकील को जमकर डांट लगाई.

उन्होंने कहा कि ऐसे जजों को या तो थानेदार बनाना चाहिए या घर बिठाना चाहिए, कौन से संविधान में लिखा है कि मुलजिम को कोर्ट में ही पिटवाओ. मैं इस सम्बन्ध में हाई कोर्ट में शिकायत करूँगा.

उन्होंने कहा कि कोर्ट में कुछ जज जूनियर वकीलों के साथ अकड में बात करते हैं, ये सही नहीं है, इससे युवा वकीलों का मनोबल कमजोर होता है.

उन्होंने कहा कि जिस वकील का कोर्ट में अपमान किया गया है उसे 3000 वकीलों ने चुनकर उस पद पर बिठाया है. जज ने 3000 वकीलों का अपमान किया है, हम उस जज पर कार्यवाही की मांग करेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: