Followers

पावटा महापंचायत का फैसला, बनेगा वैकल्पिक शमशान घाट, पुराने शमशान पर बनेगा सिर्फ स्कूल या कॉलेज

faridabad-pakhal-pavta-village-shamshan-ghat-mahapanchayat-decision

फरीदाबाद, 17 सितम्बर: कुछ दिनों पहले फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा पाखल गाँव में शमशान घाट तोड़े जाने पर जमकर बवाल हुआ था, इस शमशान घाट का इस्तेमाल पावटा गाँव के लगो कई वर्षों से कर रहे थे लेकिन अचानक पाखल गाँव के लोगों ने अपनी जमीन वापस मांगनी शुरू कर दी. बात ना बनने पर प्रशासन से शिकायत की गयी जिसके बाद शमशान घाट तोड़ दिया गया. इस घटना के बाद पावटा गाँव के लोगों ने जमकर नाराजगी जताई.

इसी बात को लेकर कल पावटा गाँव में महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक पावटा गाँव के लिए वैकल्पिक शमशान घाट की व्यवस्था नहीं हो जाती तक तक पावटा गाँव के लोग पुराने शमशान घाट का इस्तेमाल कर सकेंगे. महापंचायत में प्रशासन द्वारा शमशान घाट तोड़ने की आलोचना की गयी.

इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया कि दूसरा शमशान घाट बनने के बाद पुराने शमशान घाट पर सिर्फ स्कूल या कॉलेज बनाया जाए ताकि दोनों गाँव के बच्चों का भला हो, इसकी सलाह पूर्व सांसद अवतार भडाना ने दी जिसे मंजूर किया गया. अवतार भडाना ने कहा कि गाँव पावटा, पाखल एवं मोहबताबाद ने पांच पांच एकड़ जमीन स्कूल बनाने के लिए दी थी इसलिए यहाँ पर सिर्फ स्कूल या कॉलेज ही बनेगा.

इस महापंचायत में विधायक नागेन्द्र भडाना, पूर्व सांसद अवतार भड़ाना, कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह, आप नेता धर्मबीर भड़ाना, पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, पार्षद राकेश भड़ाना एवं पावटा, मोहबताबाद और पाखल के लोगों ने हिस्सा लिया. पहले पाखल गाँव के लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से महापंचायत में आने से मना कर दिया था लेकिन विजय प्रताप सिंह उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर महापंचायत में लेकर आये.

महापंचायत ने पूरे मामले को को निपटाने के लिए 21 सदस्यीय टीम का गठन किया है जो जल्द ही पावटा गाँव के लिए नए शमशान घाट की व्यवस्था करेगी और पुराने शमशान घाट पर स्कूल या कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. नया शमशान घाट बनने तक पावटा गाँव के लोगों को पुराने शमशान घाट पर दाह-संस्कार से रोका नहीं जाएगा.

21 सदस्यीय कमेटी का गठन

रणबीर चंदीला, अवतार भडाना, धर्मबीर भडाना, नागेन्द्र भडाना, सुभाष चौधरी, विजय प्रताप, इकराम खान, दादा सत्तार, तेजपाल डागर, जीआर भडाना, राकेश भडाना, केसर सरपंच, गंगाराम नम्बरदार, पप्पू सरपंच, कर्मबीर हर्षाना, रामपाल मावी, सत्ते अनंगपुर, प्रेमचंद भांखडी, प्रेमसिंह धनखड़, हरेंद्रपाल भडाना एवं अखिल भडाना.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: