Followers

कूड़ा उठाते हुए मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की फोटो वायरल

modi-sarkar-minister-krishan-pal-gurjar-photo-during-cleaning-drive

फरीदाबाद, 17 सितम्बर: मोदी सरकार में राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह कूड़ा उठाते हुए दिख रहे हैं, उनके साथ मौजूद हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कूड़े की टोकरी अपनी हाथों में उठा रखी है. फोटो में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा भी दिख रहे हैं.

बता दें कि दिन पहले 15 सितम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फरीदाबाद में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी, भाजपा नेताओं ने ओल्ड की अनाजमंडी में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया था, वहां पर भाजपा नेता साफ़ सफाई करते हुए ओल्ड फरीदाबाद बाजार में चले गए और अपने हाथों से कूड़ा उठाने लगे.

कार्यक्रम की अगुवाई राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर कर रहे थे इसलिए उन्होंने पूरी लगन के साथ साफ़-सफाई की और अपने हाथों से कूड़ा उठाया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह लोगों को दिशा निर्देश देते दिख रहे हैं.

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को लगन के साथ सफाई करते देखकर लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं साथ ही यह भी मांग कर रहे हैं कि ऐसे सफाई कार्यक्रम हर हप्ते आयोजित किये जाएं और फरीदाबाद में घूम घूम कर सफाई अभियान चलाया जाए, अगर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ऐसे ही अपने हाथों से कूड़ा उठाते रहेंगे तो नगर निगम के सफाई कर्मियों का मनोबल बढेगा साथ ही जनता को भी सहयोग मिलेगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: