Followers

रात में गायब हुआ शिवम, ढूँढने में करें मदद, इस नंबर पर फोन करके दें सूचना, पढ़ें

Faridabad Latest News in Hindi, Faridabad Police News. Old Faridabad Police thana. Missing case in faridabad news
shivam-age-11-year-missed-from-faridabad-old-near-neem-chowk

फरीदाबाद, 17 सितम्बर: फरीदबाद ओल्ड से एक बच्चे के लापता होने की खबर आयी है जिसे ढूँढने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले फरीदाबादवासियों से मदद मांगी गयी है.

लापता शिवम पुत्र टिश्यू, उम्र 11 साल,फरीदाबाद ओल्ड, नीम चौक के नजदीक, मकान नंबर 572/2, अहीर वाला का रहने वाला है. वह 16 सितम्बर 2018, सुबह 9 बजे से लापता है, उसनें क्रीम कलर के कपडे और पीली चप्पलें पहन रखी हैं, उसके पास पीला बैग भी है.

घरवालों ने शिवम् को ढूँढने की काफी कोशिश की, वह 8 बजे रात को राजीव नगर SLF माल के पास गुप्ता टेलीकाम के पास दिखा था लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं था. फरीदाबाद ओल्ड थाने में सूचना दे दी गयी है. अगर किसी को शिवम् दिखे तो इस नंबर पर फोन करे - 

बिट्टू यादव - 999 00 43 963

जानकारी के बाद पता चला कि शिवम् को घर वालों ने किसी बात पर डांट लगाई थी, इसी से नाराज होकर उसनें घर छोड़ा है. घर वालों ने शिवम् से नाराजगी भूलकर घर वापस लौटने की अपील की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: