फरीदाबाद, 19 सितम्बर: कुछ घूसखोर पुलिसवाले रिश्वत लेकर मामले को दबाते हैं, कुछ बिना घूस लिए कार्यवाही नहीं करते, कुछ बिना घूस लिए गिरफ्तारी नहीं करते, कुछ बिना घूस लिए FIR नहीं दर्ज करते लेकिन अगर जनता चाहे तो ऐसे घूसखोर पुलिस वालों को आसानी से गिरफ्तार करवाकर जेल की हवा खिला सकती है, फरीदाबाद डबुआ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
डबुआ थाने का ASI एक केस में 10 हजार रुपये के घूस की मांग रहा था और ना देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था, पीड़ित ने तंग आकर बहुत ही चालाकी से उसकी शिकायत विजिलेंस वालों से कर दी और टीम ने उसे घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
डबुआ कालोनी निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनके भतीजे ने पिछले महीनें 24 अगस्त को डबुआ कालोनी त्यागी मार्किट की रहने वाली लडक़ी से कोर्ट मैरिज किया था। डबुआ पुलिस ने खुद तीन दिन के लिए भतीजे और उसकी पत्नी को सुरक्षा भी दी गई थी, इसके बाद डबुआ थाने में तैनात एएसआई उन लोगों से पैसे की मांग करने लगा.
विजय कुमार ने बताया कि एएसआई देवेन्द्र उन्हें लगातार धमकी दे रहा था कि अगर तुमने पैसे नहीं दिए तो तुम्हे जेल हो जाएगी, प्रेम विवाह के चक्कर में तुम उल्टे फंस जाओगे। इसके बाद विजय कुमार ने एएसआई देवेन्द्र की शिकायत सेक्टर-17 विजिलेंस टीम को दे दी। आज विजिलेंस टीम ने एएसआई देवेन्द्र को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ऐसा एक्शन फरीदाबाद का हर नागरिक उठा सकता है और चालाकी दिखाकर घूसखोर पुलिस वालों को जेल भेज सकता है.
Post A Comment:
0 comments: