Followers

भ्रष्ट अफसरों की वजह से दागदार हुई BJP सरकार, बिजली विभाग में 500 करोड़ से बड़े घोटाले का आरोप

rti-activist-varun-sheokand-accused-dhbvn-rs-500-crore-scam-faridabad

फरीदाबाद, 19 सितम्बर: 2014 में देश के लोगों ने भ्रष्टाचार से तंग आकर भाजपा को वोट दिया था लेकिन अब भाजपा पर भी घोटाले के दाग लगने शुरू हो गए हैं. फरीदाबाद के RTI कार्यकर्ता वरुण श्योकंद, पदम् पुरष्कार प्राप्त डॉ ब्रह्म दत्त और अनशनकारी बाबा राम केवल ने एक प्रेस वार्ता के जरिये हरियाणा सरकार के बिजली विभाग में 500 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाया, इस मामले में प्रशासन से FIR दर्ज करने की मांग की गयी है लेकिन अभी तक प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

प्रेस नोट के मुताबिक़ - भाजपा सरकार में बिजली मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास होते हुए भी शत्रु जीत कपूर की देख रेख में उनकी नाक के नीचे 500 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हो गया. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 7 जिलों में से 5 जिलों में लगाई गयी सारी केबल इंस्पेक्शन में फेल हो गयी एवं गुणवत्ता के आधार पर ठीक नहीं पायी गयी.

यह केबल मेरा गाँव जगमग गाँव, आइपीडीएस, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम योजना के अंतर्गत लगाई गई थी, अभी तक गुरुग्राम एवं फरीदाबाद की केबल का इंस्पेक्शन नहीं हुआ क्योंकि यहाँ के कुछ अफसरों ने अपनी ऊंची पहुँच का इस्तेमाल करते हुए इंस्पेक्शन नहीं होने दिया है.

इन दोनों जिलों को छोड़कर ठेकेदार - ठेकेदारों पर 42 करोड़ रुपये अभी तक निकाल दिए गए हैं और इसमें वह खरीद नहीं की गयी जो विभाग ने सीधे की थी, इन्हीं फर्म के सैंपल फेल हुए हैं.

सबसे बड़ी बात यह देखने में आयी है कि विजली विभाग उन अफसरों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिन्होंने यह सैंपल पास किये थे, विभाग ने अपना अड़ियल रवैया अभी तक अपनाया हुआ है, मैंने इस बारे में करीब 9 महीनें पहले स्टेट विजिलेंस विभाग को दी थी लेकिन विभाग ने मेरी शिकायत को नजरंदाज कर दिया जिसकी वजह से यह घोटाला हुआ है, अब यह केबल विभाग के गले की हड्डी बन गयी है, यह केबल ना तो उतारी जा सकती है और ना ही बदली जा सकती है.

ऊर्जा विभाग ने हजारों करोड़ की केबल खरीदी है उसका क्या होगा, यह सब कमीशन के चक्कर में किया गया है, अभी तक फेल हुई केबल के 42 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड भी दिए गए, यही केबल उत्तरी हरियाणा बिजली विभाग में खरीदी गयी हैं, कम्पनियाँ भी सेम हैं, अभी भी खरीद-फरोख्त जारी है, सरकार ने जल्द एक्शन नहीं लिया तो हम चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करेंगे और इस मुद्दे को राज्य स्तर पर उठाएंगे.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: