Followers

कोर्ट में बैंक और पोस्ट ऑफिस में स्टाफ की कमी, वकीलों को लाइन में देखकर भड़के वकील एलएन पाराशर

advocate-ln-parashar-raise-issue-of-staff-shortage-in-court-post-office-bank

फरीदाबाद, 7 सितम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने कोर्ट परिसर में पोस्ट ऑफिस और बैंक में स्टाफ की कमीं के खिलाफ आवाज उठायी है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में करीब 3000 वकील हैं जबकि 15 हजार लोग मुकदमों के सिलसिले में यहाँ आते हैं, इसके अलावा चार पांच हजार स्टाफ है लेकिन इनके लिए सिर्फ एक पोस्ट ऑफिस और एक बैंक है और एक ही ATM है जिसकी वजह से वकीलों को लम्बी लम्बी लाइनों में लगकर काम कराना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि अगर पोस्ट ऑफिस और बैंक में स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए तो वकीलों का काम जल्दी हो जाएगा और वे मुकदमों पर ध्यान दे पाएंगे, इसके अलावा अन्य बैंकों की भी शाखाएँ खुलकर बैंकों पर वर्क लोड कम किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि कोर्ट में एक ही ATM है जिसमें अधिकतर कैश की कमी रहती है, अगर कैश रहता है तो लम्बी लाइन लग जाती है, यहाँ पर और भी ATM लगाए जाने चाहियें.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: