फरीदाबाद, 7 सितम्बर: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने पुलिस के नाम पर पैसा एंठने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
जय सिंह उर्फ़ चिका, पुत्र इश्वर रतन, निवासी गाँव कबूलपुर खादर, थाना तिगांव फरीदाबाद का रहने वाला है, इसके खिलाफ मुकदमा नम्बर - 246, दिनांक 04/09/2018 धारा 384/506 IPC, थाना खेडी पुल फरीदाबाद में दर्ज है जिसपर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने आरोपी को दबोच लिया.
आरोपी जय सिंह अपने आप को सीआईए स्टाफ का मुलाजिम बतला कर लोगो को फ़ोन कर धमकी देकर पैसे एंठने का काम करता था. जय सिंह ने अपने गुनाह का कबूलनामा कर लिया है जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया.
बरामदगी
1. वारदात में प्रयोग गाडी
2. 500 रूपये
3. वारदात में प्रयोग मोबाइल
फोन
Post A Comment:
0 comments: