Followers

गला रेतकर गटर में फेंकी गई थी अशरफ अली की लाश, DLF क्राइम ब्रांच ने कर दिया मामले का खुलासा, पढ़ें

dlf-crime-branch-naveen-parashar-team-solved-ashraf-ali-murder-case

फरीदाबाद 7 सितंबर 2018: 2 दिन पहले 4.9.2018 को फरीदाबाद सेक्टर-56 में प्रतापगढ गांव के पास एक खाली प्लॉट के सीवरेज में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. 

क्राइम ब्रांच DLF ने आज इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके हसरत अली मर्डर केस का खुलासा कर दिया.

इस मामले में मुकदमा न० 562 दिनांक 04.09.2018 धारा 302,201 IPC  थाना सेक्टर-58 में दर्ज रजिस्टर किया गया. मामले की गहनता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध लोकेंद्र सिंह IPS ने आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी क्राइम ब्रांच DLF को दी व एक टीम का गठन किया। जो निम्न प्रकार से है: -  

पुलिस टीम: - निरीक्षक नवीन कुमार, उप निरीक्षक ब्रहमप्रकाश, उप निरीक्षक जमील अहमद, उप निरीक्षक नरेंद्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अश्वनी, मुख्य सिपाही आनंद, सिपाही अनिल, सिपाही सूरज, सिपाही आदित्य, सिपाही कृष्ण (ड्राईवर)।  

केस का विवरण: -

मृतक की शिनाख्त असरफ अली पुत्र मोहमद साहिब अंसारी निवासी गाँव धर्मवारी जिला गोपाल गंज बिहार हाल किरायेदार मकान राजकुमार गली न. 331 संजय कॉलोनी फरीदाबाद के रूप में हुई।

अपराध शाखा DLF ने मुकदमा हज़ा में सतेन्द्र कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी गाँव रामपुर थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर UP हाल मकान न. 10605 गली न. 331 ब्लाक E संजय कॉलोनी थाना मुजेसर फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सतेन्द्र को NHPC चोक से दिनांक 06.09.18 को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई जो सतेन्द्र ने बताया की लगभग तीन महीने पहले असरफ का भाई मंसूर अली मेरी पत्नी मीरा को बहला फुसलाकर ले गया था ।जो दोनों अब तक वापिस नही आये हैं जिसके चलते मैंने एक मुकदमा थाना मुजेसर में  दर्ज करवाया था । पुलिस अब तक उनको बरामद नही कर पायी है । मेरे दो बच्चे है बड़ा बेटा विकलांग और एक बेटी है पिताजी का कई साल पहले स्वर्गवास हो चूका है हम चार भाई व दो बहने है और सभी अलग अलग रहते हैं।

सतेन्द्र ने पूछताछ पर बताया कि मंसूर अली मेरे दोस्तों को विडियो कॉल से बात करता था वा मेरी पत्नी से भी बात कराता था वा हमें चिढाता था । मैंने इस बारे कई बार मंसूर अली के घरवालो को बताया था । जो मुझे बार बार दिलासा देते रहते थे कि हम उसको जल्द तलाश करके लायेंगे । मेरे बच्चे वा हम सभी परेशान थे । जो मंसूर अली वा उसके घरवालो ने मिलकर मेरा घर ख़राब कर दिय। मैं यही रंजिश अपने दीमाग में पाले हुए था । मैंने इसी रंजिश के चलते सबसे पहले असरफ को ठिकाने लगाने की दिमांक में ठान ली थी। 

दिनांक 29.08.2018 को मैंने असरफ को फोन करके शाम को दारू पार्टी करने के लिए तैयार कर लिया वा उसकी छुट्टी होने पर उसे उसकी कंपनी के बाहर लेने के लिए अपनी बाईक से चला गया । लगभग शाम 5 बजे हमने उसकी कंपनी के सामने से ठेके से एक अद्धा ख़रीदा और मछली मार्किट से एक किलो मछली फ्राई कराकर सेक्टर 56 फरीदाबाद खाली पड़े प्लाटो में सीबर के गटर के ऊपर बैठकर दारू पीने लगे । मैंने चाक़ू पहले से ही अपनी जेब में रखा हुआ था । लगभग 09.00 बजे रात को जब वहां कोई आ जा नहीं रहा था मैंने पेशाब के बहाने उठकर पीछे से मौका पाकर असरफ का गला काट दिया वा उसको गटर में ही डालकर पास में पड़े गेंहू के झार से भरे हुए कट्टे उसके ऊपर डाल दिए ताकि किसी को लाश दिखाई ना दे और वहां से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
1. सतेन्द्र कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी गाँव रामपुर थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर UP हाल मकान न. 10605 गली न० 331 ब्लाक E संजय कॉलोनी थाना मुजेसर फरीदाबाद।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: