Followers

बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, मंत्री KPG ने सेक्टर-21A में किया सीनियर सिटीजन क्लब का उद्घाटन

minister-krishan-pal-gurjar-inaugurate-senior-citizen-club-sector-21-a

फरीदाबाद, 6 सिंतबर: फरीदाबाद के बुजुर्गों के लिए एक खुशखबरी है, बडखल विधानसभा में सेक्टर 21A में मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सीनियर सिटीजन क्लब का उद्घाटन किया. यह सीनियर सिटिजन क्लब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है.

इस अवसर पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि - विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है, जब से देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं.

इस अवसर पर उनके साथ बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा मुख्य रूप से उपस्थित थी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र कि सेक्टर 21A में लगभग ढाई एकड़ जमीन में सीनियर सिटीजन क्लब के बनने से यहां के बुजुर्गों को काफी उम्मीद थी जिसमें सीनियर सिटीजन के लिए इस क्लब में दो मल्टीपर्पज हॉल, एक रेस्ट रूम, एक डिस्पेंसरी, एक कार्यालय, एक स्टोर बनाया गया है वह इसमें एक लाइब्रेरी, ओपन जिम, फीजियोथ्रेपी की सुविधा भी उपलव्ध करवाई जायेगी। जिससे यहां पर आकर सीनियर सिटीजन आकर सुबह-सुबह अखबार व धार्मिक किताबें पढ़कर अपना टाइम पास कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सीनियर सिटीजन क्लब का सेक्टर-21ए ईस्ट की आरडब्ल्यूए की देखरेख में कार्य करेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: