फरीदाबाद 6 सितंबर 2018: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष वकील एल एन पाराशर 2 अक्टूबर को फरीदाबाद कोर्ट में करप्शन के खिलाफ एक सेमिनार का आयोजन कर रहे हैं आज उन्होंने बताया कि सेमिनार के बाद हम फरीदाबाद कोर्ट के युवा वकीलों को एडवोकेट एक्ट की किताबें भी देंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले वकील एल एन पाराशर ने कोर्ट के युवा वकीलों को करीब 700 क़ानूनी किताबें भी बांट चुके हैं. अब उन्होंने फैसला किया है कि 3 साल से कम प्रैक्टिस करने वाले युवा वकीलों को एडवोकेट एक्ट की किताबें बांटेंगे ताकि युवा वकील अपने हक को जान सके और कोर्ट में कुशलतापूर्वक अपने केस की पैरवी कर सकेंं.
वकील LN पाराशर ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सेमिनार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से श्याम 4:00 बजे तक कोर्ट के युवा वकीलों को एडवोकेट एक्ट की किताबें बांटी जाएंगी.
Post A Comment:
0 comments: