फरीदाबाद 6 सितंबर 2018: बाईपास पर चोरी की वारदात सामने आई है. तीन लुटेरे हथियारों के दम पर सनी गांधी की कार को लूट कर फरार हो रहे थे लेकिन कुछ ही दूरी पर कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद लुटेरे क्षतिग्रस्त कार को छोड़कर फरार हो गए.
यह घटना रात लगभग 11.45 बजे की है. तीन बदमाशों ने सेक्टर-88 में शराब के ठेके के निकट सनी गांधी से मारपीट करके उसकी कार व मोबाइल लूट कर भाग रहे थे. लुटेरे एक ऐक्सेंट कार में थे और होंडा बरेवेओ कार लूट कर भाग गए.
कार लूटे जाने के बाद सनी गांधी ने खेड़ी पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने जब कार्यवाही शुरु की तो उन्हें चोरी हुई कार क्षतिग्रस्त हालत में बाईपास पर मिली. कार का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है.
Post A Comment:
0 comments: