फरीदाबाद 6 सितंबर 2018: पल्ला से तिलपत गांव के प्रस्तावित बांध रोड के निर्माण में बाधक बने अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने जबरदस्त एक्शन दिखाया है.
आज इस रोड पर बने अवैध निर्माण को निगम के बुलडोजरों ने ढहा दिया, इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. नगर निगम केे अधिकारियों ने खुद खड़े होकर इस कार्यवाही की देखरेख की.
आपको बता दें कि पल्ला बांध रोड काफी पहले से सरकार द्वारा पास कर दिया गया है लेकिन अवैध निर्माणों की वजह से रोड का काम शुरू नहीं हो सका. अवैध निर्माण दहाए जाने के बाद जल्द ही रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा.
आज इस रोड पर बने अवैध निर्माण को निगम के बुलडोजरों ने ढहा दिया, इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. नगर निगम केे अधिकारियों ने खुद खड़े होकर इस कार्यवाही की देखरेख की.
आपको बता दें कि पल्ला बांध रोड काफी पहले से सरकार द्वारा पास कर दिया गया है लेकिन अवैध निर्माणों की वजह से रोड का काम शुरू नहीं हो सका. अवैध निर्माण दहाए जाने के बाद जल्द ही रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: