Followers

रेलवे रोड पर सीवर के ढक्कन से लोग परेशान, हमेशा लगता है लंबा जाम, कार्यवाही की मांग

faridabad-railway-road-sewerage-hole-open-cause-accident-news

फरीदाबाद, 6 सितम्बर: 5 नंबर की तरफ से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रेलवे रोड पर एक सीवर का ढक्कन हमेशा खुलता रहता है जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते रहते हैं, ढक्कन वाले स्थान पर रोड टूटी होने से गड्ढा बना हुआ है जिसकी वजह से जब भी कोई बड़ा वाहन यहाँ से गुजरता है, झटके की वजह से ढक्कन खुल जाता है और पीछे से आ रही गाड़ियों का एक्सीडेंट हो जाता है.

यहाँ पर बारिश के बाद काफी जलभराव हो जाता है जिसकी वजह से ढक्कन का पता नहीं चलता और लोग दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं, स्थानीय लोग इससे काफी परेशान हैं क्यों क्योंकि इस ढक्कन की वजह से यहाँ लंबा जाम लग जाता है, लोगों की नगर निगम, नेताओं और सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द यहाँ पर टूटी रोड बनायी जाए और सीमेंटेड ढक्कन लगाकर गड्ढे का स्थायी समाधान किया जाए, देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: