फरीदाबाद, 6 सितम्बर: ग्रीनफील्ड कॉलोनी में आज एक महिला ट्रेन हादसे का शिकार बनकर अपना एक पैर गँवा बैठी.
आपको बता दें कि ग्रीन-फील्ड कॉलोनी रेलवे अंडर-पास में पानी भरा है जिसकी वजह से उसके नीचे से पैदल यात्रियों का निकलना मुश्किल है, एक महिला ऊपर चढ़कर रेल लाइन पार कर रही थी, अचानक उसका पैर ट्रैक में फंस गया. इतने में ट्रेन आ गयी और उसका पैर काटकर चली गयी.
इस घटना से ग्रीनफील्ड के लोगों में रोष है क्योंकि अंडर पास से पानी निकालने की काफी दिनों से मांग की जा रही है लेकिन नगर निगम के अधिकारी और हुड्डा के अफसर लोगों की शिकायत को हलके में ले रहे हैं. कल इस मामले में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा और DC को मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा ताकि अंडरपास में जलभराव की समस्या ख़त्म की जाए और लोगों की जान मान की हिफाजत की जाए. अगर आज अंडरपास में पानी ना भरा होता तो महिला का पैर सुरक्षित होता.
Post A Comment:
0 comments: