फरीदाबाद, 7 सितम्बर: शाहजहांपुर गाँव में यमुना पुल बनवाने के लिए सरपंच नाहर सिंह भाटी ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 81.59 लाख रुपये जरूर पास करवा लिए हैं लेकिन पुल की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) अभी तक नहीं बनी है जिसकी वजह से पुल के निर्माण में विलम्ब हो रहा है.
नाहर सिंह कई दिनों से चंडीगढ़ में मंत्रियों से मिलकर पुल का काम शुरू करवाने की अपील कर रहे हैं, हाल ही में उन्होंने क्षेत्रवासियों के सहयोग से हरियाणा के P W D मंत्री राव नरवीर से चंडीगढ़ में मुलाक़ात की और यमुना पुल की बाबत बनने बाली D P R (Detal project report) में खर्च आने बाली धनराशि (39.04) रुपए स्वीकृति प्रदान कर दी.
सरपंच नाहर सिंह ने फंड पास करने के लिए मंत्री राव नरबीर सिंह और हरियाणा सरकार का धन्यवाद दिया और पुल के जल्द बनकर तैयार होने की उम्मीद की.
Post A Comment:
0 comments: