Followers

उमेश भाटी बोले, एक साल पहले बीजेपी नेताओं ने स्मार्ट सिटी के लिए की थी मीटिंग, आ गया परिणाम

umesh-bhati-attack-bjp-leaders-for-faridabad-2nd-polluted-city-world

फरीदाबाद, 4 मई: WHO की रिपोर्ट में फरीदाबाद के दुनिया के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर बनने से दुखी तिगांव विधानसभा के इनेलो नेता उमेश भाटी ने भाजपा और फरीदाबाद के सांसद तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर जोरदार हमला बोला है. 

उमेश भाटी ने भाजपा के नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों ने फरीदाबाद को प्रदुषण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर ला कर खड़ा कर दिया है. 

उमेश भाटी ने कहा एक साल पहले केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ भारत रैंकिंग में फरीदाबाद को 88वां स्थान प्राप्त हुआ था जिसका आवार्ड पूर्व निगमायुक्त सोनल गोयल को मिला, जिसपर निगम ने जमकर पीठ थपथपाई थी,

उन्होंने कहा कि इसके बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने तमाम अधिकारियों के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एक बैठक ली थी जिसका परिणाम ठीक एक साल बाद आया है जिसमें फरीदाबाद विश्व का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है.

उमेश भाटी ने कहा आज हम दूसरे पायदान पर खड़े हैं, वो दिन दूर नहीं जब हम पहले पायदान पर आ जायेंगें. 

उन्होंने स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि खट्टर ने कहा था हम फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाकर ही छोड़ेंगें, खट्टर ने एक बार झाड़ू लगाकर फोटो खिंचवा लिया और फरीदाबाद को भूल गए गए अब यहाँ झाड़ू तभी लगती है जब भाजपा का कोई बड़ा नेता दौरा करता है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: