Followers

प्रदूषण के खिलाफ कार्यवाही शुरू, गांव सागरपुर में धुआं उगलने वाली एक थर्मोकोल कंपनी सील

pollution-effect-thermocol-company-sealed-in-faridabad-sagarpur-village

फरीदाबाद, 4 मई: WHO की रिपोर्ट में फरीदाबाद के विश्व के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर बनने के बाद प्रशासन ने धुंवा उगलने वाली फैक्ट्रियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है. 

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गांव सागरपुर राजस्व में धुआं के माध्यम से जहर घोलने वाली एक थर्मोकोल कंपनी को सील कर दिया। कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ग्रामीणों ने शिकायत दी थी.

सागरपुर से मलेरना को जाने वाली सड़क पर स्थित गोसाईं पैकिंग निर्माण से जुड़ी यह औद्योगिक इकाई हवा में धुआं फैला कर प्रदूषण को बढ़ावा दे रही थी। ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत कर दी। 

ग्रामीणों की शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अधिकारी आकांक्षा तंवर की अध्यक्षता में एक टीम ने इस कंपनी की जांच की तो यह नियमों के विरुद्ध चलती पाई गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की टीम ने कंपनी को सील कर दिया। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: