फरीदाबाद, 4 मई: फरीदाबाद की सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच की टीम को आज बड़ी कामयाबी मिली है, 50000 रूपये ईनामी राशि के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए बदमाशों का विवरण
1. जगदीप उर्फ जग्गा चांदहट, फरीदाबाद
2. सोनू उर्फ सतबीर मुजेसर, फरीदाबाद
बरामदगी
पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी को बरामद किया है जिसमें एक पिस्तौल, 4 देसी कट्टे, 20 जिंदा कारतूस हैं.
डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह ने बताया कि यह दोनों बेहद शातिर बदमाश है, जो पिछले 10 साल से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अपराध की दुनिया में सक्रिय थे. पिछले 10 साल में यह एक बार भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े और सभी राज्यों की पुलिस से बचते रहे। बताया जा रहा है ये दोनों बदमाश फरीदाबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
आज यह दोनों फरीदाबाद के भैंसरावली और मंझावली गांव के बीच स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे जिसकी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने टीम गठित करके इनका पीछा किया, पुलिस ने इन्हें ओवरटेक किया जिसके चलते इनकी गाड़ी झाड़ियों में फंस गई, इसके बाद पुलिस ने इन्हें तुरंत पकड़ लिया. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: