Followers

चोरों ने घर मालकिन के हाथों में पाउडर लगाकर किया वशीभूत, मालकिन ने उठाकर दे दिए 4 तोला सोना

faridabad-sector-16-thief-looted-4-tola-sona-from-a-house-news

फरीदाबाद, 4 मई: फरीदाबाद शहर के सेक्टर-16 से अन्धविश्वाश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के सेक्टर 16 में एक मकान के अन्दर घुसकर दिनदहाडे दो युवकों ने पहले मंदिर की घंटी साफ की और फिर घर की मालिकन के हाथों में पाउडर लगाकर उसे अपने वश में कर लिया। 

जिसके बाद मालिकन ने खुद अपने हाथों से सारे सोने के आभूषण उतारकर दोनों युवकों को थमा दिये। दोनों युवकों ने लगभग चार तोला सोना लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पीड़ित मालिकन शंकुतला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो युवक सुबह उसके घर पर आये और वस्तुओं को साफ करवाने के लिये कहा, जिसपर उन्होंने अपने मंदिर की घंटी साफ करवाई, इस बीच उनकी बहु आ गई और उसने दोनों युवकों को बाहर निकाल दिया, मगर बहू के जाने के बाद युवक दोबारा से घर आये और मालिकन के हाथों में पाउडर लगाकर उसे वशीभूत कर दिया, जिसके बाद मालिकन ने खुद अपने आभूषण युवकों दे दिये।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: