Followers

फरीदाबाद के अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य बने बिहार में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, लोगों ने दी बधाई

faridabad-advocate-satya-bhushan-arya-appointed-judge-in-bihar

फरीदाबाद, 3 मई: फरीदाबाद शहर का नाम हर क्षेत्र में रोशन हो रहा है. शहर के जिला न्यायालय सैक्टर-12 में वकालत करने वाले अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य का बिहार हायर जुडिशरी सर्विसिज में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश(एडीजे)  पद पर चयन हुआ है. बिहार राज्य में इस पद की कुल 98 सीटे हैं.

सत्यभूषण की इस कामयाबी को देखकर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसाशन व निगरानी कमेटी के मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ट एडवोकेट ने अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य को फूलो का गुलदस्ता देकर बधाई दी. 

शिवदत्त वशिष्ट एडवोकेट ने कहा कि सत्य भूषण आर्य पिछले कई वर्षों से जुडिशरी की तैयारी में लगे हुए थे आखिरकार उनकी महनत रंग लाई और वे एडीजे के पद पर नियुक्त हुए इस मौके पर बार में वकीलो में खुशी का माहौल है. उनको बधाई देने वालों का ताँता लगा है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: