Followers

पाली में हिन्दू आबादी के पास नहीं बनेगा बूचड़खाना, अब मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में होगा शिफ्ट

faridabad-pali-buchadkhana-will-be-shifted-in-muslim-area-news

फरीदाबाद, 3 मई: पाली गांव में लगाए जा रहे बूचडख़ाने को हटवाने की मांग को लेकर वीरवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय राज्यमंंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर से मुलाकात की.

मंत्री गुर्जर ने उनको बताया कि जहां पर यह बूचडख़ाना लगाया जा रहा है वह हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र है और उन लोगों की धार्मिक भावनाओं को इससे ठेस पहुंचती है, और जहां पर यह बूचडख़ाना खुलने जा रहा है, कुछ दूरी पर ही मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र हैं, जहां पर लोगों को इस बूचडख़ाने के खुलने से कोई आपत्ति नहीं है। 

कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद केन्द्रीय मंत्री हरसिमरनजीत कौर ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए वादा किया कि बूचडख़ाने को पाली गांव से हटा करके किसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लगाया जाएगा। 

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरजीत कौर के आश्वासन के बाद पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने उनका एवं कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बूचडख़ाना ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बना हुआ था, जिसमें आज केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों के बाद बड़ी सफलता मिली है, जिससे ग्रामीणों को राहत महसूस हुई है। उन्होंने कहा कि बूचडख़ाने के मुस्लिम बाहूल्य इलाके में शिफ्ट होने से हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कायम रहेगा. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: