फरीदाबाद: फरीदाबाद के जजों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं, कोर्ट के बाहर जजों के खिलाफ पोस्टर चिपकाया गया है जिसमें लिखा गया है कि कोर्ट में दलाल बन बैठे हैं जजों के ठेकेदार, इसमें कहा गया है कि दलाल लोग जजों के साथ मिलकर अपने मन माफिक फैसला करवाते हैं और बदले में जजों को पैसा दिया जाता है, इतना गंभीर आरोप आज तक किसी भी शहर के जजों पर नहीं लगा.
पोस्टर में लिखा गया है -
- इस समय कोर्ट में दलालों की मौज आ गयी है क्योंकि कुछ जज अपना ईमान बेच रहे हैं, जिसका सौदा दलालों के द्वारा हो रहा है.
- अग्रिम जमानत के एक केस में बगैर नोटिस के अरेस्ट स्टे कर दिया गया, नोटिस वाले दिन तक नोटिस भी नहीं दिया गया, शिकायतकर्ता के वकील द्वारा शोर मचाने पर सुबह 10 बजे नोटिस पुलिस को दिया गया जबकि कानूनन ऐसा नहीं होता.
- अगर कोई व्यक्ति गरीब है तो बेगुनाही के साक्ष्य होने पर एवं पुलिस को नोटिस होने के बाद भी उसे न्यायलय से अरेस्ट स्टे नहीं मिलता.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जजों पर इतने गंभीर आरोप वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एन एल पाराशर ने लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अग्रिम जमानत वाले मामलों में भी पैसे लेकर जमानत नहीं दी जाती है. कुछ जज सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख देते हैं और घर पर डील के बाद दूसरे दिन दलालों के मन मुताबिक़ फैसले करवा देते हैं. देखें VIDEO.
Post A Comment:
0 comments: