फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और फरीदाबाद के वरिष्ठ वकील एलएन पाराशर ने फरीदाबाद के जजों पर दलालों के जरिये रिश्वत लेकर उनके मन मुताबिक़ फैसला सुनाने का आरोप लगाकर हडकंप मचा दिया है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में गरीबों को न्याय नहीं मिलता, उन्हें ना तो अग्रिम जमानत का लाभ मिलता है और ना ही बेल मिलती है, उन्हें सीधा जेल भेज दिया जाता है जबकि अमीर लोग निचली अदालत से लेकर सेशन कोर्ट को खरीदकर अपने पक्ष में फैसले करवा लेते हैं, जिला अदालत में दलालों का गैंग सक्रिय है जो जजों के साथ मिलकर फैसले खरीदता है.
इस सम्बन्ध में हमने वकील एलएन पाराशर से स्पष्टीकरण माँगा और उनसे पूछा कि क्या आपके पास जजों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत हैं तो उन्होंने कहा - हां मेरे पास इस बात के सबूत हैं, एक कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगी थी जिसमें बिना नोटिस स्टे हुआ जो 438 में कोई प्रोविजन नहीं है. उसके बाद याचिका हाईकोर्ट में गयी तो वहां हो गया क्योंकि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पास पॉवर है इसलिए वहां हो जाता है लेकिन लोअर कोर्ट में ऐसा नहीं होता. यहाँ पर उस केस में स्टे हुआ लेकिन हाईकोर्ट में नोटिस के बाद भी स्टे नहीं हुआ, इससे बड़ा कोई प्रमाण ही नहीं है कि यहाँ पर गलत काम किया जा रहा है.
एलएन पाराशर ने कहा कि मैं फरीदाबाद के सभी जजों को बेईमान नहीं बता रहा हूँ, कुछ ही जज ऐसे हैं जो भ्रष्ट हैं, इन लोगों ने पूरी न्यायिक व्यवस्था को बदनाम कर रखा है. यहाँ पर कुछ जज हैं जिनके दलाल हैं, अगर उनके कहे अनुसार नहीं चले तो फैसला आपके खिलाफ दे देते हैं.
एलएन पाराशर ने यह भी कहा कि मैं यह सभी आरोप पूरी जिम्मेदारी के साथ लगा रहा हूँ और इसके लिए एफिडेविट देने को तैयार हूँ, मेरे खिलाफ पहले भी Contempt of Court चल रहे हैं, मैं जो भी शिकायत करता हूँ वो एफिडेविट के साथ करता हूँ.
देखें एलएन पाराशर का पूरा इंटरव्यू
Post A Comment:
0 comments: