फरीदाबाद: शहर में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं, हाल ही में अनिल जिंदल की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा, अब चौधरी महिपाल और उनके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित देविंदर सिंह ने जमीन विक्री में महिपाल के खिलाफ 70 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, आरोपी ने यह भी बताया कि शिकायत करने पर महिपाल और उनके बेटे ज्ञानेंद्र ने जान से मारने की धमकी दी है.
पीड़ित देविंदर सिंह ने इस मामले में चौधरी महिपाल, उनकी धर्मपत्नी धर्मवती एवं राजबीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है. यह जमीन महिपाल की पत्नी के नाम थी जिसे देविंदर ने अपनी पत्नी के नाम खरीदा था, जमीन की पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी राजबीर सिंह के नाम थी. जब देविंदर ने जमीन खरीदने के बाद कुछ काम शुरू किया तो कुछ अन्य लोगों ने उन्हें आकर रोक दिया और कहा कि यह जमीन महिपाल ने हमें पहले बेच दी है.
देविंदर ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी कर्मवती के नाम से महिपाल से 1500 गज जमीन खरीदी थी और इसके लिए दिनांक 9.1.2014 को कुल 1,18,12,500 रुपये दिए थे. यह पैसे कैश और RTGS के जरिये ट्रांसफर किये गए थे.
देविंदर ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद जब पटवारी के पास गए तो उन्होंने बताया कि आपके नाम 1500 गज जमीन चढ़ ही नहीं सकती, आपके साथ फ्रॉड किया गया है, महिपाल ने आपको सिर्फ 1300 गज जमीन बेची है लेकिन दिखाया 1500 गज है.
देविंदर सिंह ने बताया कि जब मुझे धोखाधड़ी का पता चला तो मैं महिपाल के पास गया, उन्होंने कुछ दिनों तक आनाकानी की लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा कि पूरी जमीन भूल जाओ, जो मिल रहा है ले लो वरना वह जमीन भी छीन लेंगे. मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. देविंदर सिंह ने इस मामले में पुलिस में FIR दर्ज करा दी है.
महिपाल एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में IPC की धारा - 420, 406, 506 के तहत FIR No. 247 दर्ज कर ली गयी है. देविंदर सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी महिपाल ने उन्हें यह भी धमकी दी है कि यह मामला Economy Cell में भेजकर कैंसल करवा दूंगा, मेरी बहुत पॉवर है.
Post A Comment:
0 comments: