Followers

तिगांव पुलिस का कमाल, किसानों की कई एकड़ फसल को स्वाहा होने से बचाया

tigaon-thana-police-good-work-doze-fire-kisan-field-manjhavali

फरीदाबाद, 21 अप्रैल: तिगांव थाने के प्रभारी इन्स्पेक्टर वरुण दहिया और उनकी टीम ने सराहनीय काम करते हुए तिगांव थाना क्षेत्र के मंझावली गांव के पास  गेंहू की खेत में लगी आग को बड़े नुकसान से पहले आग पर काबू प् लिया. 

वरुण दहिया ने बताया कि मंधावली गांव के पास खेत में आग लग गई, जहाँ आग लगी वहाँ गेंहूं की फसल कट चुकी थी लेकिन आस पास कई एकड़ में गेंहूं की फसल अब भी खड़ी है। इन दिनों तेज हवाएं भी चल रहीं हैं और आग की एक चिंगारी अगर दूर पहुँचती तो बड़ा नुक्सान हो सकता था। 

इंस्पेक्टर वरुण दहिया ने बताया कि तिगांव थाने के सब इंस्पेक्टर सत्य नारायण और अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर काफी मशक्कत कर आग बुझा दी। उन्होंने बताया कि बाद में स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुँची और आग पूरी तरह बुझा दी गई।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: