Followers

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का अच्छा काम, युवक का दारू का नशा उतारकर भेजा घर, पढ़ें

faridabad-traffic-police-anti-drink-and-drive-bk-chowk-faridabad

फरीदाबाद: शहर की पुलिस ने इन दिनों काफी एक्शन में दिख रही है. अपराधियों के खिलाफ भी पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी जी जान से लगी हुई है, शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव की भी काफी समस्या है लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार है.

ट्रैफिक पुलिस वाले एक मशीन लेकर चलते हैं और दारू पीकर गाडी चलाने वालों को पकड़ने के बाद उन्हें मशीन से चेक करते हैं. जब दारू का नशा तय मानक से अधिक माया जाता है तो पुलिस वाले मशीन के जरिये नशा उतारने के बाद ही उसे घर के लिए रवाना करते हैं.

कल फरीदाबाद के बीके चौक पर पुलिस ने एंटी ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चला रखा था, पुलिस ने एक युवक को दारू के नशे में पकड़ा, मशीन से चेक किया तो दारू तय मानक से अधिक निकली, इसके बाद पुलिस ने मशीन से दारू का नशा उतारने के बाद युवक को उसके घर के लिए रवाना किया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: