Followers

दीपक मंगला ने पलवल को दिए विकास के कई तोहफे, गाँव घोड़ी, पेलक, मीसा को दिया ढाई करोड़ का विकास

deepak-mangla-development-project-in-palwal-pelak-ghodi-meesa

पलवल, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने शनिवार को पेलक, घोड़ी व मीसा गांव में लगभग ढ़ाई करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्याश व उदघाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा श्री मंगला का फुल मालाओं व पगड़ी बांध कर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में चहुॅमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में विकास कार्यों को करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने गांव पेलक में 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाले बाल्मीकि सामुदायिक भवन का शिलान्यास व 15 लाख रूपये की बनने वाली गांव की फीरनी का शुभारंभ किया।

दीपक मंगला ने घोड़ी गांव में साढ़े सात लाख रूपये की लागत से बनाये गए आंगनवाड़ी केन्द्र का उदघाटन किया। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत लगभग 36 लाख रूपये की लागत से गांव घोड़ी से बलई व घोड़ी से सिहोल तक बनाए जाने वाले मार्ग का शुभारम्भ किया। गांव घोड़ी में डी-प्लान से 07 लाख रूपये की लागत से रास्ते का शुभारंभ, 05 लाख रूपये की लागत से चौपाल का उदघाटन व लगभग 01 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से यमुना नदी पर किनारे पर लगाई पत्थर की ठोकर का उदघाटन किया।

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव ने मीसा गांव में 06 लाख रूपये की लागत से बनाई गई बाल्मीकि चौपाल का उदघाटन भी किया।

इस अवसर पर उनके साथ मार्किट कमेटी पलवल के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, जिला पार्षद बिन्दु ढकोलिया, धर्मचन्द सिहोल, अधिवक्ता अविनाश शर्मा सहित संबंधित गांवों के सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: