Followers

हसनपर में एकमात्र संजय पार्क, बन गया गन्दगी का भण्डार, बगल में ही सरकारी अस्पताल, सुन लो प्रभु

hasanpur-sanjay-park-become-dustbin-demanding-repair-construction

जिला पलवल के गाँव हसनपुर में एक मात्र पार्क (संजय पार्क) अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. मौके पर मौजूद बबली, कमल किशोर, गुल्लू अरोड़ा, नीरज वशिष्ट, किशन अरोड़ा व मुकेश कुमार वशिष्ट ने बतलाया कि  पूरे गाँव हसनपुर में यह एकमात्र पार्क है. इस पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं है. यहाँ पर गन्दगी का ढेर लगा रहता है. लोग इसका इस्तेमाल कूड़ा फेंकने के लिए करते हैं.

इससे भी हैरानी की बात यह है कि पार्क के बगल में ही सरकार अस्पताल (PHC हसनपुर) है जहाँ पर लोग बीमारियों का इलाज कराने आते हैं लेकिन अस्पताल से ही लगे हुए पार्क में गन्दगी का भंडार है. पूरा पार्क कूड़े-कचरे से भरा है.

लोग बताते हैं कि कई पंचायते आयीं और गयीं लेकिन पार्क का कोई उद्धार नही हो पाया. कई बार समाज सेवियों ने ख़ुद से भी इसे संवारने की कोशिश की परन्तु चार दिन बाद फिर यही नजारा देखने को मिलता हैं. पहले जब कभी इस पार्क के बनने की प्रक्रिया शुरू हुई तब हसनपुर में नगर पालिका थी, सूत्रों ने बताया कि इस पार्क के मिट्टी भराव में कोई घपला हुआ था. उसकी जांच का रिजल्ट आज तक नहीं आया लेकिन नगरपालिका से पंचायत जरूर आ गई.

पंचायत आने के बाद भी इस पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं आया. लोगों ने कई बार इस पार्क को बनवाने की मांग उठाई पर वह सिरे नहीं उतर पाई. अब देखना होगा कि प्रसाशन इसकी कोई सुध लेता है या नही, मार्किट में कोई शौचालय नही होने की वजह से इस पार्क का इस्तमाल शौचालय के रूप किया जाता है, आस पास के दूकानदार और निवासी इसे कुढ़ेदान के तौर पर इस्तमाल करते हैं. 

कई बार पार्क में मौजूद गन्दगी को ख़त्म करने के लिए इसमें सुबह सुबह आग लगा दी जाती है जिसकी वजह से प्रदूषण एवं धुंवा फ़ैल जाता है, काफी बदबू भी आती है लेकिन इसकी कोई परवाह नहीं करता.

पार्क में मौजूद गन्दगी की वजह से इसमें मच्छर पनपते हैं जिसकी वजह से गंभीर बीमारियों का खतरा भी बना रहता है. प्रसाशन व सरकार से ग्रामवासियों की एक ही पुकार है कि इस गन्दगी से निजात दिला कर एक साफ़ सुथरे पार्क का निर्माण शीघ्र कराया जावे ताकि हसनपुर के लोगों को स्वच्छ वातावरण में जीने का मौका मिल सके. (हसनपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट)
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: