Followers

पलवल के उपायुक्त मनीराम शर्मा ने प्रदूषण रोकने के लिए दिए कदम उठाने का निर्देश

palwal-commissioner-maniram-sharma-action-to-reduce-pollution

पलवल, 11 नवम्बर। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त हिदायतों के दृष्टिगत उपायुक्त मनीराम शर्मा ने एनसीआर में बढते प्रदूषण को कम करने के संदर्भ में कार्य योजना की अनुपालना के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण, वातावरण में धूल की अधिकता होने तथा दृश्यता कम होने की समस्या के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है।

उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए है कि वे जिला के सभी ईंट भट्टों जिन्होंने जिग-जैग तकनीकि नहीं अपनाई है और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सत्यापित नहीं किए गए है उन्हें बंद करवाना सुनिश्चित करें।

क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पलवल को सभी पत्थर क्रशरों और सभी हॉट मिक्स प्लांट को अपने अधिकार क्षेत्र में सक्रिय रूप से बंद रखने, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, पलवल सार्वजनिक परिवहन को सडक़ों पर बसों की पर्याप्त संख्या के संचालन को सुनिश्चित करने, लोक निर्माण विभाग, एचएसएएमबी, पंचायती राज, नगर समिति/परिषद और दूसरों की तरह सभी निर्माण एजेंसियों निर्माण और तोड-फोड नियमों की पालना सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है।

उन्होंने परियोजना निदेशक भारत कार्यकारी इंजीनियर/सचिव नगरपालिका परिषद पलवल/होडल और सचिव नगरपालिका समिति हथीन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हॉटस्पॉट, सडक़ पर धूल के लिए पानी का छिडक़ाव सुनिश्चित करने, पुलिस अधीक्षक पलवल सभी हॉटस्पॉट में यातायात प्रबंधन को सुगम बनाने और यातायात पुलिस की तैनाती बढ़ाने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएम की अध्यक्षता में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सचिव नगरपालिका परिषद/समिति (शहरी क्षेत्र), बीडीपीओ (ग्रामीण क्षेत्र) और राज्य हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग के सदस्यों द्वारा जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। वे यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में होटल व ढाबों पर कोयला व लकड़ी के धुऐं से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम करें। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पेट कॉक व फर्निस ऑयल की बिक्री पर प्रतिबंध है इसकी पालना सुनिश्चित की जाए। चावल मिल हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का पालन कर रही हैं या नहीं। इसके अतिरिक्त फसलों के अवशेष जलाने पर भी पूर्णरूप से प्रतिबंध हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: