फरीदाबाद में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ने से एक और पार्टी को विस्तार करने के मौका दे दिया है, इस पार्टी का नाम है Voters Party. पार्टी के संयोजक ने कहा कि वर्तमान सिस्टम और सरकारें वोटरों को सिर्फ मूर्ख बनाती हैं लेकिन हमारी सरकार बनाने के बाद सरकार पर वोटरों का शासन होगा.
उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा से पार्टी के विस्तार की प्रक्रिया प्रारंभ की है, हरियाणा में सरकार बनाने के बाद पूरे देश में हमारी पार्टी का सन्देश जाएगा और धीरे धीरे पूरे देश में हम सरकार बनाएंगे.
सही राम रावत ने मतदाताओं से बड़े बड़े वादे किये हैं जैसे:
- प्रत्येक मतदाता को 60 दिन के अन्दर कानून बनाकर 5000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी
- 18-59 वर्ष के सभी बेरोजगारों को रोजगार गारंटी दी जाएगी.
- रोजगार ना मिलने तक न्यूनतम वेतन का आधा यानी 4000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा
- बेरोजगार युवाओं से सिर्फ हप्ता-दस दिन उनकी योग्यता के हिसाब से काम लिया जाएगा
- बुढ़ापा, विधवा, विकलांग एवं अनाथ बच्चों को प्रति माह 4000 रुपये की पेंशन दी जाएगी
- शिक्षा में सुधार कर सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेजों में दाखिला की फीस सिर्फ एक बार ली जाएगी
- मासिक फीस की ऊपरी सीमायें एक होंगी
- प्रशासनिक सुधार किये जाएंगे
- सभी गाँवों एवं वार्डों में सरकारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी
- पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सेवायें सभी गाँवों-वार्डों में होंगी
- नागरिक एवं नारी सम्मान सुरक्षा की गारंटी
- सबको स्वास्थय की गारंटी
केंद्र सरकार से लोन लेकर बाँटें जाएंगे रुपये
जब सही राम रावत से यह पूछा गया कि युवाओं, बेरोजगारों, मतदाताओं को इतने रुपये कहाँ से बाटेंगे तो उन्होने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार से लोन लिया जाएगा, इसमें करीब 8000 करोड़ रुपये का हर साल खर्च आएगा, हम लोन लेकर सबको रुपये बाटेंगे.
Post A Comment:
0 comments: