एक तरफ भारत सरकार व हरियाणा सरकार स्वच्छता को लेकर गम्भीर व जागरूक हैं वही जिला पलवल की तहसील होडल के लघुसचिवालय जहाँ पर SDM कोर्ट भी है, उसी बिल्डिंग में ट्रेजरी के पास स्थित शौचालय का इतना बुरा हाल है कि वहां पर कोई जा ही नहीं सकता.
यहीं पर आधार कार्ड का ऑफिस भी है और रोजाना हजारों लोग आधार कार्ड बनवाने जाते हैं लेकिन मजबूरी वश इसी शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है.
इस शौचालय का नज़ारा देखकर आप अन्दाजा लगा सकते हैं कि बड़े प्रसाशनिक अधिकारी, उपमण्डल अधिकारी, तहसीलदार आदि लोग कैसे मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.
यह तस्वीर साफ़ बयाँ कर रही हैं कि हरियाणा में कैसे स्वच्छता अभियान चलाया जाता हैं, अधिकारी स्वच्छता अभियान की को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं. अगर वाकई में स्वच्छता के प्रति गंभीर होते तो इस शौचालय का इतना बुरा हाल ना होता.
Post A Comment:
0 comments: