फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और अवतार भडाना की दोस्ती से फरीदाबाद की राजनीति में भूचाल आना तय है, दोनो ने एक साथ हुक्के का कस मारकर कल जमकर धुआं निकाला, भडाना ने कहा गोयल के आसपास गलत हवाओं को नहीं गुजरने देेंगे।
फरीदाबाद में इन दिनों कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और फरीदाबाद के पूर्व सांसद, और मौजूदा यूपी से विधायक अवतार भडाना की दोस्ती की चर्चायें बनी हुई हैं, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल अवतार भडाना के गांव पहुंचे जहां उन्होंने भडाना के साथ बैठकर जमकर हुक्के की गुडगुडाहट का मजा लिया, जिससे मामा-भांजे सहित फरीदाबाद के कई बडे नेताओं के पेट में दर्द हो गया है.
अवतार भड़ाना ने केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को आर्शीवाद देते हुए कहा कि फरीदाबाद की गलत हवाओं को वो उनके आसपास से भी नहीं गुजरने देंगे, उनका इशारा फरीदाबाद के एक बडे नेता की ओर था। वहीं विपुल गोयल के साथ एक जन सभा में अवतार भड़ाना ने भाजपा शासन काल में अवैध शराब के करोबार पर जमकर निशाना साधा।
फरीदाबाद में इन दिनों कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और फरीदाबाद के पूर्व सांसद, और मौजूदा यूपी से विधायक अवतार भडाना की दोस्ती की चर्चायें बनी हुई हैं, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल अवतार भडाना के गांव पहुंचे जहां उन्होंने भडाना के साथ बैठकर जमकर हुक्के की गुडगुडाहट का मजा लिया, जिससे मामा-भांजे सहित फरीदाबाद के कई बडे नेताओं के पेट में दर्द हो गया है.
अवतार भड़ाना ने केबिनेट मंत्री विपुल गोयल को आर्शीवाद देते हुए कहा कि फरीदाबाद की गलत हवाओं को वो उनके आसपास से भी नहीं गुजरने देंगे, उनका इशारा फरीदाबाद के एक बडे नेता की ओर था। वहीं विपुल गोयल के साथ एक जन सभा में अवतार भड़ाना ने भाजपा शासन काल में अवैध शराब के करोबार पर जमकर निशाना साधा।
ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे, छोडेंगे पार्टी मगर साथ न छोडेंगे, फिल्म शोले के मशहूर गीत की ये लाईनें दिनों फरीदाबाद में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल और कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद से सांसद, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य और मौजूदा यूपी से विधायक अवतार भडाना पर सटीक बैठ रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: