पलवल: भिवानी में आयोजित इंटर स्टेट स्कूल चैंपियनशिप में बेस्ट जिमनास्ट का खिताब जीतने वाली फरीदाबाद की निमिता अरोड़ा का पलवल रेस्ट हाउस में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन व एक न्यूज चैनल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिमनास्ट निमिता अरोड़ा के साथ साथ उनके कोच नवीन सैनी का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर निमिता अरोड़ा के माता-पिता भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
निमिता ने हाल ही में 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक भिवानी में आयोजित इंटर स्कूल चेंपियनशिप में बेस्ट जिमनास्ट का खिताब जीता था। भिवानी में 21 जिलों से करीब साढ़े सात सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। बेस्ट जिमनास्ट चुने जाने के साथ ही उसका नेशनल में सलेक्शन हो गया।
कलकता में 14 नवंबर से 18 नवंबर तक होने वाले नेशनल गेम्स में खेलने के लिए निमिता हरियाणा की ओर से हिस्सा लेगी। हाल ही में 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अंबाला कैंट में हुए खेल महाकुंभ में निमिता की टीम ने ब्रोंज मेडल हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया। खेल महाकुंभ में 18 जिलों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
मार्डन डीपीएस फरीदाबाद में नवीं कक्षा में पढऩे वाली निमिता का कहना है कि वह देश के लिए ओलंपिक खेलकर मैडल जीतना चाहती है। अपने पेरेंटस व स्कूल के टीचिंग स्टॉफ के साथ साथ कोच नवीन सैनी को अपनी सफलता का श्रेय देेते हुए निमिता ने कहा कि वह प्रसिद्व जिमनास्ट दीपा करमारकर को अपना आदर्श मानती है। वह तीन साल से जिमनास्ट में है।
स्कूल की टीचर सुनीता राठी ने सबसे पहले उसके भीतर छिपी खेल प्रतिभा को पहचाना था। स्वागत करने वाली संस्थाओं का उसने आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह उनकी कसौटियों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी।
Post A Comment:
0 comments: