फरीदाबाद, 30 अक्टूबर: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 87 एसआरएस रॉयल हिल्स सोसाईटी के ए ब्लॉक कमरा नम्बर 1002 में दो युवकों की लाश मिलने से पूरी सोसाईटी में सनसनी फैल गई है, बंद कमरे में दोनों युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, जिनकी लाश के पास एक देशी कट्टा और रिवाल्वर मिली है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया,, डीसीपी भूपेन्द्र ने डबल मर्डर की जानकारी देते हुए कहा कि एक युवक गांव भनकपुर और दूसरा पलवल जिले के गांव धतीर का है। पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
ये हैं एसआरएस रॉयल हिल्स सोसाईटी के ए ब्लॉक का कमरा नम्बर 1002 जिसमें बंद पडे कमरे में में दो युवकों की लाश मिली है, ग्रेटर फरीदाबाद के सैक्टर 87 में हुए डबल मर्डर के बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया, पुलिस सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में देखा तो दोनों युवकों के शवों के पास एक देशी कट्टा और दूसरी रिवाल्वर मिली, पुलिस ने दोनों हथियारों को बरामद कर शवों को पोस्टमार्डम के लिये सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
इस डबल मर्डर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी भूपेन्द्र की माने तो उन्हें सोसाईटी में डबल मर्डर की सूचना मिली थी, उन्होंने मौके पर देखा तो दो युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जिनकी पहचान गांव भनकपुर और मर्डर पुरानी रंजिस के तहत किया गया है. मामले की जाँच की जा रही है
Post A Comment:
0 comments: