Followers

भाबी जी घर पर हैं, तेनालीराम जैसे 40 सीरियलों में काम कर चुका है फरीदाबाद का यह छोरा

sohit-vijay-soni-fardabad-news-worked-in-bhabhi-ji-ghar-par-hain

फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: फरीदाबाद उद्योगनगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। फरीदाबाद ने देश को कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं बड़े बड़े कलाकार दिए हैं। बॉलीवुड में भी फरीदाबाद के कलाकार अपना जलवा बिखेर रहे हैं। टीवी सीरियल तेनालीराम में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे और भाबी जी घर पर हैं में अपने कलाकारी का अमिट छाप छोड़ चुके सहित विजय सोनी फरीदाबाद के ही हैं।

ग्रेटर फरीदाबाद के रहने वाले सोहित ने हरियाणा अब तक को बताया कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूँ जिससे फरीदाबाद का नाम और रोशन हो और इसलिए मैं दिन रात परिश्रम करता हूँ ताकि मेरे अदाकारी में और ज्यादा निखार आ सके। सोहित ने कहा अगर सच्चे मन से कुछ करने की ठानो तो सफलता जरूर मिलती है। और मैंने सफल होने के लिए ठान लिया है। उन्होंने बताया कि मैं  आदित्य ओम के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में एक ग्रामीण युवा के रूप में कॉमेडी करते नजर आने वाला हूँ। उन्होंने बताया कि मैं  अब तक ‘भाबी जी घर पर हैं’ जैसे करीब 40 सीरियल्स में रोल कर चुका हूँ और मैं अधिकतर सीरियल में मेरा किरदार एक कॉमेडियन का है। सोहित ने बताया कि मैंने अपने टैलेंट के बूते लोकल चैनलों से बॉलीवुड तक का सफर किया। उन्होंने बताया कि तेनालीराम में मेरा किरदार बड़ा ही चुलबुला व मनाेरंजक है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

सोहित ने बताया कि सोहित कहते हैं कि वे बचपन से खुशमिजाज रहे हैं। घर हो या बाहर वे हर जगह अपने आसपास के लोगों को हंसाते रहते हैं। लेकिन बॉलीवुड तक का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था। शुरू में घर के आर्थिक हालात अच्छे नहीं होने से उन्होंने कई छोटी-छोटी नौकरी की। अपने परिवार की आर्थिक मदद की। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। लेकिन इन हालातों में भी वे अपनी बातों व अदाकारी से लोगों को गुदगुदाते रहे। अब जाकर उन्हें खुशी हो रही है कि उनका त्याग रंग लाया। रोहित का कहना है कि मैं फरीदाबाद से बहुत प्यार करता हूँ और फरीदाबाद मेरी जान है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: