Followers

फरीदाबाद में कार की छत पर बीयर बीते दिए कांग्रेस के NSUI के छात्र नेता, लगाया जाम, हुई फजीहत

congress-nsui-student-leader-drink-bear-on-car-in-faridabad-news

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: फरीदाबाद में NSUI छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं के कारनामों से कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हो रही है. हाल ही में NSUI के कार्यकर्ता सड़क पर कार की छतों पर खुलेआम बीयर पीते देखे गए, इस चक्कर में सड़क पर जाम भी लग गया लेकिन इन लोगों ने किसी की परवाह नहीं की और खुलेआम गुंडागर्दी करते रहे.

इस मामले पर सफाई देते हुए NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ ने ऐसा करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा - एनएसयूआई से जुड़े कुछ युवाओं द्वारा पिछले कुछ दिनों से संगठन के नियमों के खिलाफ गतिविधियां की जा रही हैं। इन्हें संगठन द्वारा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कहना है एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ का। शुक्रवार को एक ब्यान जारी कर प्रदीप धनखड़ ने कहा कि शुक्रवार दोहपर से उनके पास कई तरह के फोटो व वीडियो पहुंच रहे हैं, जिससे एनएसयूआई की छवि खराब हो रही है।

प्रदीप धनखड़ के अनुसार एनएसयूआई द्वारा हर साल चुनावी प्रक्रिया के बाद ही कॉलेजों, जिले व प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों का चयन किया जाता है। जबकि पिछले कुछ दिनों से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष द्वारा संगठन के नियमों को ताक पर रखकर कॉलेजों में पदाधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। शुक्रवार को नेहरू कॉलेज पर भी इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुझे सूचना मिली है कि वहां पर इस कार्यक्रम को लेकर छात्रों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ। 

इस विषय में वीडियो मेरे पास पहुंचे हैं। वहीं कुछ फोटो ऐसे भी मेरे पास आए हैं, जिनमें जिला अध्यक्ष के साथ बाईपास रोड पर गाड़ियों की छतों पर बैठकर बीयर पीते दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिली है कि इस वजह से रोड पर जाम भी रहा और एक एंबुलेंस भी उसमें फंसी रही। यह पूरी तरह से अनुशासनहीनता है। इस घटना के बाद से मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं और कुछ स्वार्थी लोगों की करतूतों के लिए मुझे शर्मिंदा होना पड़ रहा है। प्रदीप धनखड़ ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते मुझे इस घटना पर खेद है। जिन भी लोगों द्वारा अनैतिक तरीके से पदों काे बांटा जा रहा है और इस तरह की अनैतिक घटनाएं कर रहे हैं, उनके खिलाफ संगठन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हमने एनएसयूआई के उच्च पदाधिकारियों को भी ख़त लिख दिया है।

वहीं एनएसयूआई नेहरू कॉलेज के अध्यक्ष सन्नी बादल का कहना है कि वो चुनावी प्रक्रिया से एनएसयूआई के अध्यक्ष बने हैं। शुक्रवार को यहां पर संगठन के नियमों को ताक पर रखकर कार्यकारिणी गठन करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कॉलेज के बाहर जो कुछ भी हुआ, एनएसयूआई उसकी जिम्मेवारी नहीं लेती है। यह संगठन के नाम को बदनाम करने का प्रयास मात्र है।

तस्वीर में सड़क पर बीयर पीते युवक की तस्वीर भाजपा नेता बिजेंद्र ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है और लिखा है कि राहुल जी के इटली के संस्कार कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई NSUI नेहरू कॉलेज के छात्र नेता आज 27 अक्टूबर दिन में लगभग 11.30 बजे फरीदाबाद बाई पास पर जाम लगाकर बीच रोड पर D.J बजाकर कारो के ऊपर बैठकर बीयर शराब पी रहे थे कई मरीज जाम में फसे रहे. मुश्किल से जाम खुलवाया. फिर सोचा जो युवा खुद भटके हुए है वो युवाओ को क्या दिशा दिखाएंगे. आज इन्ही करतूतों के कारण देश कांग्रेस मुक्त होने को है मेरा सभी युवाओ से निवेदन है देश समाज के हित में कुछ करना है तो छात्र संघठन ABVP से जुड़े।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: