Followers

दूसरे दिन भी फरीदाबाद में हुई फिल्म की शूटिंग, आपसी सौहार्द का संदेश देगी 'दुर्गा'

durga-movie-shooting-in-faridabad-latest-news-in-hindi

फरीदाबाद, 28 अक्तूबर: फेस ग्रुप की सहयोगी संस्था फेस फिल् स के बैनर तले ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत बनाई जा रही शॉर्ट फिल्म ‘दुर्गा’ की शूटिंग आज दूसरे दिन भी जारी रही। फिल्म कलाकार शिवा कुमार का डायलाग ‘17 साल हो गए मॉ तेरे दर पर आते-आते अब तो मेरी बेटी से मुझे मिला दे’ मंदिर की सीढियों पर सिर फोड़ते किया गया यह अभिनय उपस्थित जनसमूह ने सराहा और शॉट के बाद जमकर तालियां बजाई।

फिल्म की अंतिम चरण में हो रही शूटिंग में बेटी दुर्गा को बिछड़े परिवार से मिलने का सीन इतना गमगीन था कि उपस्थित जनसमूह की आंखे उस समय नम हो गई जब दुर्गा का रोल अदा कर रही आन पाराशर ने अपने पिता को पश्चाताप के बाद गलती महसूस करवाते हुए कहा कि मुझे हिंदू परिवार ने पैदा किया और मुस्लिम परिवार ने पाला लेकिन हिंदू परिवार ने लडक़ी को बोझ समझा और मुस्लमान परिवार में संतान होने के बावजूद भी एक लडक़ी को हिंदी रीति रिवाज से पढ़ाया और संस्कारित किया।

मै धर्म की लकीरों से परे दुर्गा समाज को धर्म के नाम पर नहीं बंटने दूंगी। आज शूटिंग सैक्टर-16, 17 एवं माता बराही तालाब में संपन्न की गई। फिल्मों में अभिनय कर चुके मनोज बक्शी, शिवा कुमार, टेलीविजन व सिने कलाकार आशा सिंह, मिस दिल्ली अनुष्का चौहान, श्रेय पराशर आदि कलाकार दुर्गा में नजर आएंगे। 

फिल्म निर्देशक रिजवान डेनियल ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से हमने वर्तमान परिवेश में देश में फैल रही नफरत के माहौल में आपसी सौहार्द को कायम रखने का संदेश देने की कोशिश की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी इस फिल्म के माध्यम से हम प्रमोट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: