Followers

फरीदाबाद में बदमाशों का काउंट डाउन शुरू, सभी बदमाशों की बनायी जा रही लिस्ट, होगा एक्शन

faridabad-police-making-list-of-faridabad-gunde-badmash-for-action

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन क्राइम कंट्रोल शुरू किया है। इसके लिए क्राइम ब्रांच के दो तेज तर्रार इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम गठित की गई है। इस टीम ने हर थाना क्षेत्र से जानकारी जुटाकर ऐसे 50 अपराधियों की सूची तैयार की है, जो कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। टीम इन अपराधियों पर नजर रख रही है। जरूरत पड़ने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी और जानकारी हासिल करेगी कि हाल के दिनों में वे किसी आपराधिक वारदात में संलिप्त तो नहीं रहे। अगर ऐसा हुआ तो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा।

हर अपराधी को दिया गया है खास नंबर: विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इस पूरे अभियान को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। गठित की गई स्पेशल टीम गिने चुने अधिकारियों के संपर्क में है और केवल उनसे ही जानकारी साझा कर रही है। जानकारी साझा करने के लिए एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है। हर अपराधी को उसके अपराध की प्रकृति के अनुसार खास नंबर दिया गया है। एसआइटी आपस में बात करने के लिए अपराधी का नाम नहीं लेती बल्कि उसके नंबर के आधार पर बात करती है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि बृहस्पतिवार रात ही टीम ने एनआइटी क्षेत्र से एक आरोपी को हिरासत में लिया, जिसे लिस्ट में 27 नंबर दिया गया था।

छवि सुधार के लिए चलाया जा रहा है अभियान

सूत्र बताते हैं कि पुलिस का यह अभियान अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही छवि सुधार के लिए भी है। पिछले कुछ दिनों से शहर में लूट, छिनैती, हत्या जैसी वारदातों से आम लोग पुलिस पर सवाल उठाने लगे थे। इसके पीछे लोग पुलिस के नरम रुख को भी जिम्मेदार ठहराने लगे थे। ऐसे में पुलिस के इस अभियान को लोगों में फिर से विश्वास कायम करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: