Followers

नितिन गडकरी ने घोषणा कर दी, पुल बना नहीं, भाकियू ने दिया PM मोदी और CM खट्टर के नाम ज्ञापन

bhartiya-kisan-union-damand-braj-chaurasi-kos-parikrama-pul-nirman

पलवल, 28 अक्टूबर: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमें हसनपुर के उस पुल के निर्माण की मांग की गयी जिसकी घोषणा केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग व हसनपुर पर यमुना जी पर पक्के पुल के निर्माण की घोषणा की थी जिसका निर्माण अब तक नहीं शुरू हुआ, आज नायब तहसीलदार सब तहसील हसनपुर जिला पलवल (दलबीर सिंह दुग्गल) को ज्ञापन दिया गया.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केश देव, महासचिव, शेर सिंह, मण्डल अध्यक्ष चौ. रमनलाल, पवन शर्मा, समाज सेवी मुकेश वशिष्ट, एडवोकेट देवेन्द्र कुमार, दीपक अरोड़ा, रोहताश, आदि मौजूद रहे. 

ज्ञापन में कहा गया कि - बृज चौरासी कोस हसनपुर में यमुना जी पर पुल बनवाने की मांग लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं, पुल के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले वर्ष ही की थी, पुल बनाने का वादा संसदीय चुनाव में भी किया गया था, इस पुल से लाखों हिन्दुओं की श्रद्धा भी जुडी हुई है, अभी तक पुल के निर्माण पर कोई प्रगति नहीं हो पायी है.

मांग-पत्र में कहा गया कि इस पुल के निर्माण से बृज चौरासी कोस में श्रद्धालुओं, किसानों एवं आम जनता के लिए लगभग 50 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. यह पुल हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश की जनता के लिए रोजगार और व्यापार के लिए भी वरदान साबित होगा.

ज्ञापन में कहा गया कि इस समय हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केंद्र, तीनों जगह भाजपा की सरकार है, सभी भगवत प्रेमी आपसे उम्मीद लगाए हुए हैं कि सरकार शीघ्र ही पैसा जारी करके इस पुल का निर्माण शुरू करवाए, अगले साल इसी पुल से कई प्रदेशों के करोड़ों श्रद्धालु यहाँ से निकलेंगे, अगर यमुना पुल का निर्माण हो गया तो सरकार के बारे में कोने कोने में अच्छा सन्देश जाएगा. (इनपुट फ्रॉम पत्रकार मुकेश कुमार)
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: