फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: फरीदाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने चार खूंखार लुटेरों को असलहा समेत गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार बदमाशों के नाम -
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, इनके खिलाफ सेक्टर 7 में मार पिटाई के भी मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार बदमाशों के नाम -
- आजाद (पुत्र अली मुहम्मद) निवासी ईदगाह कालोनी, सेक्टर - 6 फरीदाबाद
- मोनू (पुत्र बिजेन्द्र) निवासी अंनगपुर, फरीदाबाद
- अनिल (पुत्र जयपाल) निवासी तिगांव फरीदाबाद
- मोनी उर्फ मोनिका (पुत्र रणवीर) निवासी गामव कनारसी थाना दनकौर जिला गौतम बुध नगर
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, इनके खिलाफ सेक्टर 7 में मार पिटाई के भी मामले दर्ज हैं.
इस ऑपरेशन में प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ, निरीक्षक अशोक कुमार, एस.आई जमील अहमद, एस.आई संदीप, एस.आई नरेन्द्र, ए.एस.आई अशोक कुमार, एच.सी कुलदीप, ई.एच.सी ईश्वर सिंह, सिपाही प्रीतम सिंह, संदीप ने सराहनीय कार्य किया.
Post A Comment:
0 comments: