Followers

Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

बल्लभगढ़ में वाशिंग सेंटर पर गाडी धुलवाने गए युवक पर हुआ तलवार से हमला, दर्ज हुआ मुकदमा

crime-news-in-ballabhgarh


बल्लभगढ़ के अग्रसेन चौक स्थित एक कार वॉशिंग सेंटर पर शुक्रवार को हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक की गर्दन पर तलवार से वार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, कृष्ण पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गांव भतौला, अपने दोस्त पुनित और साले रविन्द्र के साथ 16 मई को दोपहर करीब 2 बजे सेक्टर-2, अटल पार्क के पास स्थित खुटेला कार वॉशिंग सेंटर पर अपनी स्विफ्ट कार (HR-51CQ-4907) की धुलाई करवाने पहुंचे थे। उन्होंने कार वॉश सेंटर बताया कि वे 2-3 घंटे बाद गाड़ी लेने आएंगे। शाम करीब 6 बजे जब वे गाड़ी लेने पहुंचे, तो गाड़ी की धुलाई नहीं हुई थी। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो स्टाफ ने बिजली ना होने की बात कही। इसी बात को लेकर वॉशिंग सेंटर का मालिक नीरज खुटेला झगड़ा करने लगा और गाली-गलौच शुरू कर दी।

विवाद बढ़ने पर नीरज ने अपने परिवार के सदस्यों और 8-10 अन्य लड़कों को बुला लिया। सभी ने मिलकर कृष्ण, पुनित और रविन्द्र पर लाठी-डंडों और कुर्सियों से हमला कर दिया। इसके बाद नीरज खुटेला ने अपने ऑफिस से तलवार निकालकर हमला कर दिया। पुनित ने खुद को बचाने के लिए हाथ से वार रोका जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। वहीं, कृष्ण की गर्दन पर तलवार का वार हुआ जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। दोनों किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकले।

घटना के बाद कृष्ण ने अग्रसेन चौक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने नीरज खुटेला व अन्य आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं 115(2), 118(1), 191(3), 190, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

फरीदाबाद: गोली मारकर 1 युवक की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

murder-accused-arrested-by-faridabad-police


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त, सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलता प्राप्त कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गत रात पुलिस चौकी नवीन नगर के क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में दो नामजद आरोपी रोहन उर्फ गुल्लू व आकाश को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष वासी शिवम कॉलोनी इस्माईलपुर फरीदाबाद ने पुलिस चौकी नवीन नगर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे सूरज उम्र 26 साल की सुखराज, गुल्लू, आकाश, अन्नू भड़ाना, आकाश भड़ाना, लखन राजपूत, साहिल व अन्य लोगों ने मिलकर प्लानिंग बनाकर 17 मई को रात के समय शराब ठेका इस्माइलपुर नजदीक दिल्ली एमसीडी टोल टैक्स के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, जिस पर अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाही करते हुए 12 घंटे में आरोपी रोहन अवाना उर्फ गुल्लू (25) व आकाश अवाना (26) वासी गांव बसंतपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं। मृतक सूरज, देवेंद्र वासी बसंतपुर के साथ काम करता था। देवेंद्र व आरोपियों का वर्ष 2017 में झगड़ा हुआ था। मृतक सूरज, आरोपियों को गाली गलौज देने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी। आकाश का दिल्ली जैतपुर में ओयो होटल है तथा रोहन गांव में ही दूध की डेरी का काम करता है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

फरीदाबाद: घर में घुस कर तोड़फोड़ करने और पेट्रोल डालकर बाइक फूकने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-bhupani-police-arrested-2-accused


घर में घुस कर तोड़ फोड़ करने और मोटरसाईकिल को आग लगाने के मामले में पुलिस थाना भूपानी की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, 

बता दे कि दीपक वासी शेरपुर, फरीदाबाद ने पुलिस थाना भूपानी में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पडोसियों के बीच 30 अप्रैल को लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसमें उसने बीच बचाव करवाया था। जिसके के लिए उसका पडोसी राधेश्याम व उसका परिवार उससे रंजिश रखने लगा। जिसके बाद राधेश्याम व राकेश 2 मई की रात को कुछ लोगों को लेकर उसके घर में आया और उसके परिवार के साथ मारपिटाई की तथा घर का सामान तोड़ दिया और मोटरसाईकिल पर पैट्रोल डाल के आग लगा दी। जिस शिकायत पर पुलिस थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भूपानी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश वासी टीकावली व मलकित वासी किदावली को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी राकेश ने मार पिटाई की योजना बनाई थी और अन्य लोगों को बुलाया था। आरोप राकेश बोरिंग करने का तथा मलकित खेती बाड़ी करता है।आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। अन्य की तलाश जारी। 

रावल इंस्टिट्यूशंस ने कक्षा 12 के छात्रों के करियर काउंसलिंग सत्र का किया सफल आयोजन

rawal-institutions-news-in-hindi


फरीदाबाद, रावल इंस्टिट्यूशंस ने विशेष रूप से कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक करियर और परामर्श सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें अपने भविष्य के रास्तों के बारे में निर्णय लेने में मदद करना था। इस कार्यक्रम में अनुभवी करियर परामर्शदाताओं ने भाग लिया, जिन्होंने छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी, कानून और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में विविध करियर के अवसरों के बारे में बताया। 

छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं और छात्रवृत्ति के अवसरों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण इंटरैक्टिव सत्र, आमने-सामने परामर्श और प्रेरक वार्ताएँ थीं। परामर्शदाताओं ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें अपने करियर विकल्पों को अपनी रुचियों और योग्यताओं के साथ संरेखित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मौजूद रावल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के  डाइरेक्टर डॉ. राजेश तिवारी तथा डीन डॉ. भावना स्याल ने भी छात्रों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया। 

रावल इंस्टिट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप ने इस अवसर पर कहा, "रावल इंस्टिट्यूशंस सदैव छात्र हित में इस प्रकार के ज्ञानवर्धक एवं मार्गदर्शी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। हमारा उद्देश्य छात्रों को उनकी क्षमताओं के अनुरूप उपयुक्त करियर विकल्प चुनने में सहायता प्रदान करना है। भविष्य में भी ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।" छात्रों ने इस काउंसलिंग सत्र को अत्यंत उपयोगी और जानकारीपूर्ण बताया तथा आयोजन के लिए संस्थान का आभार व्यक्त किया।

नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद 15 तोले की चैन छीनने वाला आरोप गिरफ्तार

police-arrested-1-rape-accused

नाबालिग से दुष्कर्म और जबरन वसूली के मामले में पुलिस थाना शहर बल्लभगढ़ की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि पुलिस थाना शहर बल्लभगढ़ मे एक लडकी ने शिकायत दी जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके स्कूल के दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसको बातों में फंसा कर दबाव डालकर लगभग 15 तोला सोने के आभुषण ले लिये। 

जिस शिकायत पर पुलिस थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निखिल वासी भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म किया और दबाव बनाकर 15 तोले सोने के आभुषण ले लिये। आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फरीदाबाद: महिला से 9,87,000 ठगने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा

faridabad-police-arrested-1-accused


फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही टेलीग्राम पर टास्क के रूप में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेहतपुर फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया और वर्क फ्रॉम होम के रूम से डेली टास्क के रूम में रोज 1000 रूपये से 3000 रुपए कमाने की बात कही इसके बाद मुझसे टास्क कराकर 100 रूपये मुझे UPI कर दिए और अगले दिन मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप में एड कर दिया तथा 4 टेलीग्राम टास्क करने के लिए मुझसे 1000 रूपये लिए तथा 1400 रूपये मेरे पास UPI ट्रांसफर कर दिए तथा इसके बाद टेलीग्राम टास्क के रूप में शिकायकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 9,87,000 रूपये निवेश किए तथा जब शिकायकर्ता ने अपने पैसे निकालने चाहे तो वो उन्हें नहीं निकल पाई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए निखिल वासी दिलशाद कॉलोनी, ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिसकी पुछताछ में सामने आया कि आरोपी निखिल B.A. की पढाई कर रहा है तथा इसने अपना खाता ठगों को दे ऱखा था जिसमें ठगी के 7000/- रूपये आये थे। आरोपी को पुछताछ के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. 

2 साल के मासूम बच्चे को नहर में फेंकने वाली माँ और महिला तांत्रिक गिरफ्तार

police-arrested-2-lady-accused


2 साल के मासूम बेटे को आगरा नहर में फेंक कर हत्या करने वाली माँ व षड्यंत्रकारी महिला तांत्रिक को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि सैनिक कॉलोनी निवासी कपिल ने थाना बीपीटीपी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 मई को उसकी पत्नी मेघा ने उसके दो साल के बेटे को एक तांत्रिक मीता भाटिया के बहकावे में आकर आगरा कैनाल में फेंक कर उसके बेटे की हत्या कर दी है। जिस शिकायत पर थाना बीपीटीपी में हत्या व षड्यंत्र की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

थाना बीपीटीपी की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए महिला मेघा वासी सैनिक कॉलोनी व तांत्रिक महिला मीता भाटिया वासी भुगतपुर पश्चिम बंगाल हाल सैनिक कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला तांत्रिक ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र विद्या में विश्वास रखती है, मेघा उसके पास आती रहती थी। मेघा को उसने बताया था कि उसका 2 वर्षीय बेटा जिन्न से पैदा हुआ है, वह उसके परिवार को खत्म कर देगा, बेटे को नष्ट करना जरूरी है। वहीं महिला आरोपी मेघा ने बताया कि तांत्रिक महिला ने उस से कहा था कि उसका बेटा जिन्न है जो पूरे परिवार को खत्म कर देगा जिस पर उसने अपने बेटे को आगरा कनाल में फेंक कर हत्या कर दी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दोनों महिला आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।  

मंदिर में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-2-accused


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नितिन वासी सेक्टर 82 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर 15 ए में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 3 मई को प्राचीन शिव मंदिर अजरोंदा से कोई नामालूम व्यक्ति शिवलिंग पर लगी चांदी को चोरी करके ले गया। जिस पर थाना सेंट्रल में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने कार्यवाही करते हुए कुलवंत वासी फतेहगंज उत्तराखंड हाल शिव विहार दिल्ली व त्रिलोक वासी विजयलक्ष्मी पार्क दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की स्कूटी वह 3 किलोग्राम चांदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत पर पेश कर जेल भेजा गया है.

फरीदाबाद में कल होगी मॉकड्रिल, DC विक्रम यादव ने दी विस्तार से जानकारी

mock-drill-in-faridabad


उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 07 मई शाम 4 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन चिह्नित विभिन्न स्थानों जैसे जिला मुख्यालय, उपमंडल कार्यालय व पुलिस विभाग और अस्पताल स्तर पर किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सरकारी और निजी एजेंसियों के कर्मचारी भाग लेंगे। यह मॉक ड्रिल मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, आपातकालीन प्रबंधन और प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन पर आधारित होगी। ग्रामीण स्तर तक इन तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। यह जानकारी लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीसी विक्रम सिंह द्वारा अधिकारियों की बैठक के दौरान दी गई।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि बुधवार 07 मई को भारत व राज्य सरकार के दिशा  निर्देशानुसार एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान बिना फ़ोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पाताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने सम्बंधित तैयारियों को परखा जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जाँची जाएगी।

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा तंत्र की तत्परता को परखना और विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान प्रतिक्रिया समय (रेस्पॉन्स टाइम्स) और कार्यप्रणाली का परीक्षण करना है। यह अभ्यास उन परिस्थितियों में टीमवर्क, समन्वय और सुरक्षा प्रक्रियाओं की दक्षता का मूल्यांकन करेगा, जिनमें तत्काल निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में अग्नि, भूकंप, बाढ़ और आतंकवादी हमले जैसी विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयारियां परखी जाएंगी। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान, घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्यों की रणनीतियों का अभ्यास किया जाएगा, जिसमें घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करना, प्राथमिक चिकित्सा देना और अधिकारियों द्वारा तय किए गए मार्गों का पालन करना शामिल होगा। साथ ही यह ड्रिल यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि सभी संबंधित एजेंसियां आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी तरीके से कार्य कर सकें। इस मॉक ड्रिल के आयोजन से यह संदेश दिया जा रहा है कि नागरिक सुरक्षा किसी भी राष्ट्र की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसे एक संगठित और सुसंगत दृष्टिकोण से संभालने की आवश्यकता है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में नुकसान को कम किया जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आपातकाल में आपसी तत्काल संपर्क हो सुनिश्चित : डीसी

पंचायत, नंबरदार, पंचायत समिति के गणमान्य व्यक्तियों सहित नगर निकाय के पार्षद, जिला व उपमंडल स्तरीय अधिकारी व आपदा मित्र के संपर्क मजबूत किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक को आपदा की स्थिति में तत्काल अपडेट की गई संपर्क सूत्रों की जानकारी मुहैया होगी। इसी तरह आपातकाल के समय इस्तेमाल होने वाले इमरजेंसी व हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध होंगे ताकि रेस्पॉन्स टाइम का कम किया जा सके।

लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में जरूरी है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे और आधिकारिक पुष्टि के बाद ही किसी सूचना पर भरोसा जताए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में बहुत तेजी से सूचनाएं आप तक पहुंच सकती है लेकिन लोग यह सुनिश्चित करे कि सूचना का स्तोत्र आधिकारिक व विश्वसनीय हो। इस से सही समय पर जरूरतमंद तक तथ्यपरक जानकारी पहुंचाने में मदद मिलती है और सम्बंधित की सहायता की जा सकती है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से यह अपील की।

बैठक में सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी उषा कुंडू, सीटीएम अंकित कुमार सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

स्कूल जा रही नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले 2 आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा

faridabad-police-arrested-2-rape-accused


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी को 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 4 मई को नाबालिक लड़की ने थाना तिगांव में शिकायत देकर आरोप लगाया कि 3 मई को सुबह जब वह अपने स्कूल में जा रही थी तो रास्ते में दो लड़कों ने उसको खींचकर गाड़ी में बैठा लिया तथा एक सुनसान जगह पर ले जाकर एक लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिस पर थाना तिगांव में पोक्सो एक्ट व अपहरण की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ राजकुमार वालिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि थाना तिगांव व अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इन्तजार व उसके सहयोगी विकास वासियान गांव चांदपुर थाना छांयसा को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयोग एसेंट गाड़ी को बरामद किया गया है। फॉरेंसिक साइंस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।

नेहरू की प्रतिमा पर पोती गई कालिख, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

javahar-lal-nehru-statue-in-faridabad-neelam-chowk


फरीदाबाद के नीलम चौक पर स्थित देश के पहले प्रधानमंत्री भारत रत्न जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने अपमानित करने का शर्मनाक प्रयास किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति नेहरू ने प्रतिमा पर काला रंग या केमिकल फेंककर जानबूझकर उसे क्षति पहुंचाई, जिसके बाद फरीदाबाद के कांग्रेस नेता काफी आक्रोशित दिखाई दिए. 

इस मामलें में कॉंग्रेस नेताओं ने डीसीपी NIT को शिकायत दी, शिकायत में उन्होंने इसे राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा किया गया एक सुनियोजित अपमान बताया और कठोर कार्रवाई की मांग की।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना एनआईटी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 BNS और 3 PDPP (Prevention of Damage to Public Property) Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


प्लॉट देने के नाम पर 5 लाख ठगने का आरोप, फरीदाबाद के 1 प्रॉपर्टी डीलर पर दर्ज हुआ मुकदमा

fir-filed-against-property-dealer-mahender-singh


फरीदाबाद के सेक्टर-15ए निवासी रजनीश भाटी ने थाना सेन्ट्रल फरीदाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर महेन्द्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

रजनीश भाटी का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र सिंह ने मैसर्स जे के. एम. रियल इस्टेट, न्यू बसेलवा कालोनी, खेडीपुल, ओल्ड फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस खोल रखा है, मुझे प्लाट की जरूरत थी तो मैं महेंद्र के पास गया, उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 से लेकर 2019 तक प्रॉपर्टी डीलर महेन्द्र सिंह ने प्लॉट बेचने के नाम पर उनसे करीब ₹5 लाख की राशि वसूली। शुरुआत में भूपानी गांव में प्लॉट दिखाया गया, लेकिन बाद में आरोपी ने कहा कि वह साहूपुरा में प्लॉट देगा। कई बार पैसे लेने और इकरारनामा करने के बावजूद न तो प्लॉट का कब्जा मिला और न ही पैसे वापस किए गए।

रजनीश के अनुसार, 2024 में एक लिखित समझौता हुआ था, जिसमें आरोपी ने ICICI बैंक का एक चेक ₹5 लाख का दिया, लेकिन जब वह चेक बैंक में लगाया गया तो "अकाउंट क्लोज़्ड" की टिप्पणी के साथ वापस लौट आया। जब इस बारे में आरोपी से संपर्क किया गया, तो उसने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।

थाना सेन्ट्रल फरीदाबाद में शिकायत के आधार पर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर महेन्द्र सिंह के खिलाफ IPC की धारा 406, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है. 

अगर प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र सिंह इस मामलें में अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो 9953931171 पर सम्पर्क कर सकते हैं, यदि प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र सिंह अपना पक्ष रखेंगे तो नीचे अपडेट कर दिया जाएगा। 

बारिश के बाद जलमग्न हुई फरीदाबाद की सड़कें, ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा

heavy-rain-in-faridabad


फरीदाबाद: 2 मई, पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता के आदेश एवं डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस रोजाना सुचारू रूप से ट्रैफिक व्यवस्था चलाने के लिए सभी चौक चौराहा पर मौजूद रहती है ताकि किसी को परेशानी ना हो। बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों पर जल भराव हो जाता है जिसकी वजह से यातायात काफी धीरे हो जाता है और जाम की स्थिति बन जाती है। 2 मई को सुबह की बारिश के दौरान ट्रैफिक पुलिस, यातायात को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित रखने तथा जलभराव में फंसी गाड़ियों की मदद करती नजर आई।

बारिश में सड़कों पर फिसलन होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ट्रैफिक पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतती है, जैसे कि धीमी गति से चलने के लिए निर्देशित करना या आवश्यक होने पर मार्ग को बंद करना। इसी के चलते आज ओल्ड रेलवे स्टेशन, मेवला महाराजपुर और एनएचसी अंडरपास को बंद कर दिया गया था।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस बारिश के दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं की मदद करती है, इसका आज एक ताजा उदाहरण एनएचपीसी अंडरपास पर देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई जाकिर हुसैन,सिपाही रविंदर और ड्राइवर नवल किशोर ने पानी/ जल भराव में उतरकर, पानी में फंसी कार को बाहर निकला.

बारिश में गाड़ी चलाते समय सावधानी बरते, धीमी गति से गाड़ी चलाये।

यदि आप जाम या जलभराव में कहीं फंस गए हैं या मदद की आवश्यकता है, तो डायल 112 या फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम -0129- 2267201और थाना प्रबंधक ट्रैफिक पुलिस से -0129-2225999 संपर्क करें।

फरीदाबाद में कम्पनी की मालकिन को डिजिटल अरेस्ट करके ठग लिए 1,03,70,000, 2 ठग गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-2-cyber-fraud


फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी के दौर टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी बढ गया है। जिससे साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने दो आरोपी रवि किशोर व राजेश को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT में सेक्टर 46, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह सतरूपा ग्लोबल डिक्शनरी एंड पब्लिशिंग (ओपीसी) लिमिटेड कंपनी की मालिक है, 29 सितंबर को उसके फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वालो ने एक-एक करके बात की और कॉल को कई व्यक्तियों को अग्रेषित किया, जिन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि उसकी कम्पनी खाता से अवैध पैसे का लेन-देन है और ठगों ने उसके व्हाट्सएप पर अवैध पैसे के लेन-देन बारे एक नोटिस भेजा। नोटिस पढ़ने के बाद वह परेशान और भयभीत हो गया, क्योंकि कोई भी दावा सच नहीं था। जिसके बाद ठग लगातार शिकायतकर्ता को वीडियो कॉल करते रहे तथा धमकी देते थे कि वह किसी को भी स्थिति के बारे खुलासा ना करे और ना ही अपना कमरा छोडे, अपने नौकरों को निकाल दे। 

ठग लगातार वीडियो कॉल के ज़रिए शिकायतकर्ता पर निगरानी करते रहे और हर समय चेहरा देखते रहे। ठगों ने महिला को डरा धमका कर 1,03,70,000/-रू अपने खाता में ट्रांसफर करवा लिए। जिनकी शिकायत साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी रवि किशोर वासी गॉव दांता रामगढ, सिकर, राजस्थान हाल बापूनगर अहमदाबाद व राजेश वासी गॉव अंजना, राजसमंध हाल निकोल, अहमदाबाद को बापूनगर, अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। 

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि किशोर इंडस्लैंड बैंक अहमदाबाद कि एक शाखा में काम करता है जिसने राजेश का खाता खोलकर आगे ठगों को दिया था तथा उस खाता में ठगी के 10 लाख रूपये आये थे। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फरीदाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली

half-encounter-in-faridabad-sector-63-bypass


फरीदाबाद, 28 अप्रैल: फरीदाबाद के थाना आदर्श नगर क्षेत्र में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम और तीन शातिर बदमाशों के बीच देर रात सेक्टर-63 बाईपास रोड पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में तीनों आरोपी सुनील उर्फ सीटू, गोलू और जोगिंदर उर्फ शूटर, घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस टीम गश्त पर थी जब मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों बदमाश पवन जाट की हत्या करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके को घेराबंदी कर रेड की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों के पैरों में गोली लगी।

जानकारी के अनुसार, मौके से पुलिस ने तीन अवैध देसी पिस्तौल (.32 बोर और .315 बोर) और भारी मात्रा में कारतूस व खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायर किए थे। पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए संयमित कार्रवाई कर बदमाशों को काबू किया।

घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल बल्लबगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने, अवैध हथियार रखने और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से एकत्रित सबूतों को FSL टीम के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं, आगे की पूछताछ जारी है। 


फरीदाबाद: पहले माँगा 1 करोड़ की फिरौती, न देने पर घर पर बरसा दिया ताबड़तोड़ गोलियां

firing-in-new-janta-colony-faridabad


फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के न्यू जनता कॉलोनी में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। यश अरोड़ा पुत्र पवन अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे, तभी दो अज्ञात युवक उनके घर के मुख्य गेट पर आए और गालियाँ देते हुए फायरिंग कर दी।

बताया गया कि घटना से दो दिन पहले यश के पिता पवन अरोड़ा, जो हरिद्वार कार्य से गए हुए हैं, को उनके बेटे के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को रंकित गुज्जर निवासी गाजीपुर बताया और पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी थी।

शनिवार रात करीब 12:50 बजे घटना के समय दोनों युवक अवैध हथियारों के साथ पहुंचे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। फायरिंग से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही थाना सारन पुलिस टीम, मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना कर यश अरोड़ा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सारन थाना में आईपीसी की धारा 308(5), 287, 351(2), 3(5) BNS तथा आर्म्स एक्ट 25-54-59A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पहलगांव आतंकी हमले के बाद फरीदाबाद पुलिस सतर्क, शांति बनाए रखने की अपील

faridabad-police-meeting-after-pahalgam-terrorist-attack


फरीदाबाद:25 अप्रैल। पहलगांव में हुए आतंकी हमले को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त सैंट्रल उषा ने धर्म गुरूओं, पार्षदों, सरपंचों, मार्किट प्रधान, आर.डब्लू.ए. प्रधान, गली मोहल्ले के प्रधान व शहर के गणमान्य लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया है। जिसके माध्यम से सभी लोगो से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह या बहकावे में ना आये और किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी भडकाऊ भाषण या विचार देने से बचे। ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में अराजकता फैले। अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

गोष्टी के दौरान सेंट्रल जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, प्रबन्धक थाना व प्रभारी पुलिस चौकी उपस्थित रहे। जिनको डयुटी स्थल पर हाजिर रहकर अपने-अपने एरिया में सुऱक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने बारे निर्देशित किया गया, साथ ही कहा किया गया कि किसी भी प्रकार की  अप्रिय घटना पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सुचित करना सुनिश्चित करें। 

गोष्ठी में मौजुद सभी गणमान्य व्यक्तिगणों ने आस्वस्त किया कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे। इस दौरान 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस आमजन की सेवा व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, आमजन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें।

डबुआ में चाकू मारकर मर्डर करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, बोले थे, हम यहां के दादा हैं

police-arrested-3-accused-in-murder-case


राहुल वासी नालंदा, बिहार हाल गाजीपुर, फरीदाबाद ने थाना डबुआ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को वह और उसका चाचा मिथुन काम से वापिस आ रहे थे तो गाजीपुर मंडी के पास 3 लडके खडे हुए थे। जब उनके पास से निकले तभी उन्होंने उसके चाचा को पकड लिया और कहा कि हम यहां के दादा है, हाथ जोड़कर दादा बोलो। उसके चाचा ने जब छुडाने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और उनमें से एक ने चाकू निकालकर उसके चाचा मिथुन के पेट में मार दिया। जिसके बाद हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इक्टठा होने लगे और वो तीनों वहां से फरार हो गये। जिसके बाद इलाज के दौरान शिकायतकर्ता के चाचा मिथुन की मौत हो गई। 

जिस शिकायत पर थाना डबुआ में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना डबुआ की टीम ने 2 आरोपी गोविन्दा वासी गाँव सासोली उत्तर प्रदेश हाल उत्तम नगर, डबुआ, फरीदाबाद व  दीपक वासी पटना, बिहार हाल डबुआ कालोनी, फरीदाबाद व पवन वासी महावीर जिला धौलपुर राज. हाल गजपुर रोड डबुआ कालोनी को गिरफ्तार किया है। 

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी कॉलोनी में दादागीरी दिखाने व लोगों में अपना खौफ बनाना चाहते थे। 22 अप्रैल को उन्होंने शिकायतकर्ता और उसके आ रहे व्यक्ति को रूकवाया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान पवन ने मिथुन को चाकू मार दिया। आरोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया है.

फरीदाबाद: होने वाली दुल्हन ने दूल्हे को बॉयफ्रेंड से जमकर पिटवाया, आज जानी थी बारात

attack-on-gaurav-in-faridabad


फरीदाबाद के गाँव सोतई निवासी प्रेमचन्द के पुत्र गौरव पर सगाई के कुछ ही दिन बाद जानलेवा हमला किया गया। यह हमला 17 अप्रैल को उस समय हुआ जब गौरव अपनी अर्टिका गाड़ी (DL 3CE 4967) से बल्लभगढ़ से वापस लौट रहा था।

IMT क्षेत्र में गाड़ी रोककर गोरव पर पांच युवकों ने हमला किया, जिनमें से दो की पहचान सौरव नागर व सोनू निवासी तिगांव के रूप में की गई है। दोनों हमलावरों ने गौरव को पहले भी शादी न करने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत BPTP थाने में पहले ही की जा चुकी थी।

हमले के दौरान गोरव के पिता प्रेमचंद को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हथियारों के बल पर गाड़ी रुकवाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और उनकी सोने की चैन व अंगूठी भी लूट ली।

प्रेमचंद के अनुसार, सोरव नागर ने दावा किया कि "नेहा मेरी है, मैं उससे प्यार करता हूँ और गोरव की उससे शादी नहीं होने दूंगा।" यह भी सामने आया कि लगन सगाई समारोह के समय आरोपी द्वारा रेकी भी की जा रही थी, जिसमें लाल रंग की अल्टो कार (DL 9C 7097) का इस्तेमाल हुआ था।

गंभीर हालत में घायल गौरव को पहले सर्वोदय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रेमचंद ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

गौरव की आज बरात जाने वाले थी, लेकिन इस समय पर वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है, गौरव के परिजनों की शिकायत पर बल्लभगढ़ सदर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. इस मामलें में फरीदाबाद न्यूज़ ने वीडियो रिपोर्ट बनाई थी, नीचे आप वीडियो देख सकते हैं. 

फरीदाबाद की झीलों में देखे गए मगरमच्छ, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

lake-in-faridabad


फरीदाबाद: प्राय: देखने में आया है कि एन.आई.टी क्षेत्र मे बनी सिरोही झील, बडखल झील व डैथ वैली झील सूरजकुंड में नहाने के दौरान पानी में डूबने से युवाओ की मौत हो रही है। जिस पर पुलिस उपायुक्त एन.आई.टी कुलदीप सिंह द्वारा एन.आई.टी जोन मे बनी इन झील मे नही नहाने बारे स्थानीय व बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को सावधान किया गया है।


गर्मी के मौसम मे झीलों का पानी साफ व ठंडा होने की वजह से स्थानीय व दिल्ली/गुरुग्राम के युवा पानी मे नहाने उतर जाते है, झील की स्तह चिकनी होने के कारण नहाने वाला पुरुष/युवा झील के गहरे पानी मे चला जाता है और वहाँ गहरे पानी मे जाने से वह डूब जाता है। इन झीलों में पानी में डूबने से मृत्यु होने के कई हादसे हो चुके है। इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस कर्मचारियों की डयुटी भी लगी गई है परन्तु यहाँ पर पुरुष/युवा, दायें /बाँये से पानी में नहाने उतर जाते है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है। स्थानीय लोगो से पता चला है कि इन झीलों मे मगरमछ भी देखे गये है जो यहाँ नहाने वाले पुरुष/युवा के खा सकते । 

आप सभी से निम्नलिखित बातों का पालन करने का अनुरोध है:-


1.इन झीलो में ना नहायें चुंकि जल की गहराई, कीचड़, फिसलन या तेज़ धारा जानलेवा हो सकती हैं।

2.स्टंट या बार-बार कूदना जानलेवा है। मस्ती के चक्कर में किसी की जान भी जा सकती है। जीवन अमूल्य है।

3.बच्चों और किशोरों पर विशेष ध्यान दें। वे अक्सर साथियों के उकसाने पर खतरनाक कदम उठा सकते हैं। उन्हें समझाएं और रोकें।

4.CCTV निगरानी और पुलिस पेट्रोलिंग झीलों के आस-पास की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति चेतावनी के बावजूद जल स्रोतों में उतरता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

5.डूबते हुए व्यक्ति को देखें तो तुरंत सहायता के लिए कॉल करें:

पुलिस हेल्पलाइन: 112, 

आपातकालीन सेवा: 112

स्थानीय थाना:- प्रबंधक थाना धौज 9582200157, 

प्रबंधक थाना सुरजकुंड 9582200127

6.बैनर, बोर्ड और चेतावनी संकेतों का पालन करें।  यह आपकी सुरक्षा के लिए लगाए हैं