Followers

फरीदाबाद में कम्पनी की मालकिन को डिजिटल अरेस्ट करके ठग लिए 1,03,70,000, 2 ठग गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-2-cyber-fraud


फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी के दौर टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी बढ गया है। जिससे साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने दो आरोपी रवि किशोर व राजेश को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT में सेक्टर 46, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह सतरूपा ग्लोबल डिक्शनरी एंड पब्लिशिंग (ओपीसी) लिमिटेड कंपनी की मालिक है, 29 सितंबर को उसके फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वालो ने एक-एक करके बात की और कॉल को कई व्यक्तियों को अग्रेषित किया, जिन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि उसकी कम्पनी खाता से अवैध पैसे का लेन-देन है और ठगों ने उसके व्हाट्सएप पर अवैध पैसे के लेन-देन बारे एक नोटिस भेजा। नोटिस पढ़ने के बाद वह परेशान और भयभीत हो गया, क्योंकि कोई भी दावा सच नहीं था। जिसके बाद ठग लगातार शिकायतकर्ता को वीडियो कॉल करते रहे तथा धमकी देते थे कि वह किसी को भी स्थिति के बारे खुलासा ना करे और ना ही अपना कमरा छोडे, अपने नौकरों को निकाल दे। 

ठग लगातार वीडियो कॉल के ज़रिए शिकायतकर्ता पर निगरानी करते रहे और हर समय चेहरा देखते रहे। ठगों ने महिला को डरा धमका कर 1,03,70,000/-रू अपने खाता में ट्रांसफर करवा लिए। जिनकी शिकायत साइबर थाना NIT में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी रवि किशोर वासी गॉव दांता रामगढ, सिकर, राजस्थान हाल बापूनगर अहमदाबाद व राजेश वासी गॉव अंजना, राजसमंध हाल निकोल, अहमदाबाद को बापूनगर, अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। 

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि किशोर इंडस्लैंड बैंक अहमदाबाद कि एक शाखा में काम करता है जिसने राजेश का खाता खोलकर आगे ठगों को दिया था तथा उस खाता में ठगी के 10 लाख रूपये आये थे। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फरीदाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली

half-encounter-in-faridabad-sector-63-bypass


फरीदाबाद, 28 अप्रैल: फरीदाबाद के थाना आदर्श नगर क्षेत्र में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम और तीन शातिर बदमाशों के बीच देर रात सेक्टर-63 बाईपास रोड पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में तीनों आरोपी सुनील उर्फ सीटू, गोलू और जोगिंदर उर्फ शूटर, घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस टीम गश्त पर थी जब मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों बदमाश पवन जाट की हत्या करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके को घेराबंदी कर रेड की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों के पैरों में गोली लगी।

जानकारी के अनुसार, मौके से पुलिस ने तीन अवैध देसी पिस्तौल (.32 बोर और .315 बोर) और भारी मात्रा में कारतूस व खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायर किए थे। पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए संयमित कार्रवाई कर बदमाशों को काबू किया।

घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल बल्लबगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने, अवैध हथियार रखने और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से एकत्रित सबूतों को FSL टीम के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं, आगे की पूछताछ जारी है। 


फरीदाबाद: पहले माँगा 1 करोड़ की फिरौती, न देने पर घर पर बरसा दिया ताबड़तोड़ गोलियां

firing-in-new-janta-colony-faridabad


फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के न्यू जनता कॉलोनी में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। यश अरोड़ा पुत्र पवन अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे, तभी दो अज्ञात युवक उनके घर के मुख्य गेट पर आए और गालियाँ देते हुए फायरिंग कर दी।

बताया गया कि घटना से दो दिन पहले यश के पिता पवन अरोड़ा, जो हरिद्वार कार्य से गए हुए हैं, को उनके बेटे के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को रंकित गुज्जर निवासी गाजीपुर बताया और पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी थी।

शनिवार रात करीब 12:50 बजे घटना के समय दोनों युवक अवैध हथियारों के साथ पहुंचे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। फायरिंग से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही थाना सारन पुलिस टीम, मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना कर यश अरोड़ा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सारन थाना में आईपीसी की धारा 308(5), 287, 351(2), 3(5) BNS तथा आर्म्स एक्ट 25-54-59A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पहलगांव आतंकी हमले के बाद फरीदाबाद पुलिस सतर्क, शांति बनाए रखने की अपील

faridabad-police-meeting-after-pahalgam-terrorist-attack


फरीदाबाद:25 अप्रैल। पहलगांव में हुए आतंकी हमले को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त सैंट्रल उषा ने धर्म गुरूओं, पार्षदों, सरपंचों, मार्किट प्रधान, आर.डब्लू.ए. प्रधान, गली मोहल्ले के प्रधान व शहर के गणमान्य लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया है। जिसके माध्यम से सभी लोगो से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह या बहकावे में ना आये और किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी भडकाऊ भाषण या विचार देने से बचे। ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में अराजकता फैले। अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

गोष्टी के दौरान सेंट्रल जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, प्रबन्धक थाना व प्रभारी पुलिस चौकी उपस्थित रहे। जिनको डयुटी स्थल पर हाजिर रहकर अपने-अपने एरिया में सुऱक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने बारे निर्देशित किया गया, साथ ही कहा किया गया कि किसी भी प्रकार की  अप्रिय घटना पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सुचित करना सुनिश्चित करें। 

गोष्ठी में मौजुद सभी गणमान्य व्यक्तिगणों ने आस्वस्त किया कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे। इस दौरान 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस आमजन की सेवा व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, आमजन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें।

डबुआ में चाकू मारकर मर्डर करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, बोले थे, हम यहां के दादा हैं

police-arrested-3-accused-in-murder-case


राहुल वासी नालंदा, बिहार हाल गाजीपुर, फरीदाबाद ने थाना डबुआ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को वह और उसका चाचा मिथुन काम से वापिस आ रहे थे तो गाजीपुर मंडी के पास 3 लडके खडे हुए थे। जब उनके पास से निकले तभी उन्होंने उसके चाचा को पकड लिया और कहा कि हम यहां के दादा है, हाथ जोड़कर दादा बोलो। उसके चाचा ने जब छुडाने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और उनमें से एक ने चाकू निकालकर उसके चाचा मिथुन के पेट में मार दिया। जिसके बाद हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इक्टठा होने लगे और वो तीनों वहां से फरार हो गये। जिसके बाद इलाज के दौरान शिकायतकर्ता के चाचा मिथुन की मौत हो गई। 

जिस शिकायत पर थाना डबुआ में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना डबुआ की टीम ने 2 आरोपी गोविन्दा वासी गाँव सासोली उत्तर प्रदेश हाल उत्तम नगर, डबुआ, फरीदाबाद व  दीपक वासी पटना, बिहार हाल डबुआ कालोनी, फरीदाबाद व पवन वासी महावीर जिला धौलपुर राज. हाल गजपुर रोड डबुआ कालोनी को गिरफ्तार किया है। 

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी कॉलोनी में दादागीरी दिखाने व लोगों में अपना खौफ बनाना चाहते थे। 22 अप्रैल को उन्होंने शिकायतकर्ता और उसके आ रहे व्यक्ति को रूकवाया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान पवन ने मिथुन को चाकू मार दिया। आरोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया है.

फरीदाबाद: होने वाली दुल्हन ने दूल्हे को बॉयफ्रेंड से जमकर पिटवाया, आज जानी थी बारात

attack-on-gaurav-in-faridabad


फरीदाबाद के गाँव सोतई निवासी प्रेमचन्द के पुत्र गौरव पर सगाई के कुछ ही दिन बाद जानलेवा हमला किया गया। यह हमला 17 अप्रैल को उस समय हुआ जब गौरव अपनी अर्टिका गाड़ी (DL 3CE 4967) से बल्लभगढ़ से वापस लौट रहा था।

IMT क्षेत्र में गाड़ी रोककर गोरव पर पांच युवकों ने हमला किया, जिनमें से दो की पहचान सौरव नागर व सोनू निवासी तिगांव के रूप में की गई है। दोनों हमलावरों ने गौरव को पहले भी शादी न करने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत BPTP थाने में पहले ही की जा चुकी थी।

हमले के दौरान गोरव के पिता प्रेमचंद को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हथियारों के बल पर गाड़ी रुकवाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और उनकी सोने की चैन व अंगूठी भी लूट ली।

प्रेमचंद के अनुसार, सोरव नागर ने दावा किया कि "नेहा मेरी है, मैं उससे प्यार करता हूँ और गोरव की उससे शादी नहीं होने दूंगा।" यह भी सामने आया कि लगन सगाई समारोह के समय आरोपी द्वारा रेकी भी की जा रही थी, जिसमें लाल रंग की अल्टो कार (DL 9C 7097) का इस्तेमाल हुआ था।

गंभीर हालत में घायल गौरव को पहले सर्वोदय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रेमचंद ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

गौरव की आज बरात जाने वाले थी, लेकिन इस समय पर वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है, गौरव के परिजनों की शिकायत पर बल्लभगढ़ सदर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. इस मामलें में फरीदाबाद न्यूज़ ने वीडियो रिपोर्ट बनाई थी, नीचे आप वीडियो देख सकते हैं. 

फरीदाबाद की झीलों में देखे गए मगरमच्छ, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

lake-in-faridabad


फरीदाबाद: प्राय: देखने में आया है कि एन.आई.टी क्षेत्र मे बनी सिरोही झील, बडखल झील व डैथ वैली झील सूरजकुंड में नहाने के दौरान पानी में डूबने से युवाओ की मौत हो रही है। जिस पर पुलिस उपायुक्त एन.आई.टी कुलदीप सिंह द्वारा एन.आई.टी जोन मे बनी इन झील मे नही नहाने बारे स्थानीय व बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को सावधान किया गया है।


गर्मी के मौसम मे झीलों का पानी साफ व ठंडा होने की वजह से स्थानीय व दिल्ली/गुरुग्राम के युवा पानी मे नहाने उतर जाते है, झील की स्तह चिकनी होने के कारण नहाने वाला पुरुष/युवा झील के गहरे पानी मे चला जाता है और वहाँ गहरे पानी मे जाने से वह डूब जाता है। इन झीलों में पानी में डूबने से मृत्यु होने के कई हादसे हो चुके है। इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस कर्मचारियों की डयुटी भी लगी गई है परन्तु यहाँ पर पुरुष/युवा, दायें /बाँये से पानी में नहाने उतर जाते है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है। स्थानीय लोगो से पता चला है कि इन झीलों मे मगरमछ भी देखे गये है जो यहाँ नहाने वाले पुरुष/युवा के खा सकते । 

आप सभी से निम्नलिखित बातों का पालन करने का अनुरोध है:-


1.इन झीलो में ना नहायें चुंकि जल की गहराई, कीचड़, फिसलन या तेज़ धारा जानलेवा हो सकती हैं।

2.स्टंट या बार-बार कूदना जानलेवा है। मस्ती के चक्कर में किसी की जान भी जा सकती है। जीवन अमूल्य है।

3.बच्चों और किशोरों पर विशेष ध्यान दें। वे अक्सर साथियों के उकसाने पर खतरनाक कदम उठा सकते हैं। उन्हें समझाएं और रोकें।

4.CCTV निगरानी और पुलिस पेट्रोलिंग झीलों के आस-पास की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति चेतावनी के बावजूद जल स्रोतों में उतरता है, तो वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

5.डूबते हुए व्यक्ति को देखें तो तुरंत सहायता के लिए कॉल करें:

पुलिस हेल्पलाइन: 112, 

आपातकालीन सेवा: 112

स्थानीय थाना:- प्रबंधक थाना धौज 9582200157, 

प्रबंधक थाना सुरजकुंड 9582200127

6.बैनर, बोर्ड और चेतावनी संकेतों का पालन करें।  यह आपकी सुरक्षा के लिए लगाए हैं

महिला मित्र ने तुड़वाया था हाथ गुलशन का हाथ पैर, 2 और आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-2-accused


फरीदाबाद- 30 मार्च को गांव सारन फरीदाबाद वासी गुलशन ने पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मोबाईल का काम करता है। 29 मार्च को रात्री समय करीब 9 बजे उसकी महिला मित्र के भाई अमन सिकारी का फोन आया और कहा कि बैठ कर बात करते है जिसके बाद शिकायतकर्ता अमन सिकारी से मिलने टाउन नंबर 2, C ब्लाक पहुचा जहां अमन सिकारी, उसके पिता व 3-4 लडके पहले से ही शिकायतकर्ता का इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने एकदम मशवरा होकर रौड व डंडे से हमला कर दिया। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया था। जिस संबंध में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए दो और आरोपी राकेश कुमार वासी ज्वाहर कॉलोनी व कमल कांत वासी न्यु जनता कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

मामले में पुछताछ के दौरान पता चला था कि गुलशन आरोपी राकेश की बेटी को परेशान करता था। इसलिए आरोपी ने अपने बेटे अमन, अमन के साले किशन व अन्य के साथ मिलकर 29 मार्च की रात को गुलशन को लाठी डंडों से पीटा। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

फरीदाबाद में डॉयल-112 पर हुआ हमला, पुलिसकर्मी का दबाया गला

attack-on-dial-112-in-faridabad


फरीदाबाद के सेक्टर-16 में डायल-112 पर हमला गया, कल सेक्टर-16ए फरीदाबाद स्थित एक सुपर स्टोर के पास कुछ लोगों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ की सूचना डायल-112 पर दी गई। सूचना मिलते ही ERV 203 पर तैनात पुलिस कर्मी ESI बलवान सिंह (नंबर 2053), SPO अरुण (नंबर 119) और चालक EHC नवीन कुमार (नंबर 1028) मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर करीब 5 से 6 लोग गाली-गलौच और मारपीट करते पाए गए। SPO अरुण जब PFT से घटनास्थल की तस्वीरें ले रहे थे, तो मौजूद युवक भागने लगे। इसी दौरान एक युवक ने SPO अरुण को फोटो लेने से रोका और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से झगड़ने लगा।

आरोप है कि उक्त युवक ने ESI बलवान सिंह की वर्दी की कॉलर पकड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, EHC नवीन कुमार का गला दबाया जिससे उन्हें चोटें आईं, और SPO अरुण को भी चोट पहुंचाई। बाद में पूछताछ में युवक ने अपना नाम निसान्त पुत्र श्री सुरेन्द्रपाल उर्फ पप्पु, निवासी गांव फरीदपुर, थाना BPTP, फरीदाबाद बताया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि निसान्त ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस टीम से मारपीट की, जो एक गंभीर अपराध है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर - 17 थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है. 

महिला ने अपने पति, सास और जेठ-जेठानी पर दर्ज कराया मुकदमा, जानिये पूरा मामला

faridabad-bhupani-police-station-news


फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय विवाहिता राधा ने अपने पति आनंद झा, सास रेनू, जेठ गौतम झा और जेठानी निक्की पर दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते रहे और विरोध करने पर उसे और उसके 15 महीने के बच्चे को जान से मारने की कोशिश की गई।

राधा, जो मूलतः बिहार की रहने वाली है, वर्तमान में अपने पिता के साथ फरीदाबाद के भूपानी गांव में रह रही है। उसके अनुसार, आनंद हमारे यहां आता जाता रहता था। उसने मुझे अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया और मेरे साथ शादी कर ली। शादी के समय उसके पिता ने ₹2 लाख नकद व एक मोटरसाइकिल दहेज स्वरूप दिए थे, बावजूद इसके ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। हाल ही में उसके पति ने ₹50,000 की मांग की, और मना करने पर राधा की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद वह पड़ोसियों के घर में छिपकर अपनी जान बचाने पर मजबूर हुई।

पीड़िता का कहना है कि अगर वह वापस ससुराल गई तो उसकी और उसके बेटे की जान को खतरा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे उसके दहेज का सामान और धन वापस दिलवाया जाए।

पीड़ित राधा की शिकायत पर आरोपी आनंद झा, रेनू, गौतम और निक्की के खिलाफ भूपानी थाने में आईपीसी की धारा 406, 506, 498-A, 323, 34 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

फरीदाबाद पुलिस को मिली हाईटेक फॉरेंसिक वैन, अपराधियों का बचना होगा मुश्किल

faridabad-police-gets-high-tech-forensic-van


फरीदाबाद में अब अपराधी किसी भी अपराध को अंजाम देने के बाद बच नहीं पाएंगे। फरीदाबाद में अब किसी भी आपराधिक घटनाओं से संबंधित साक्ष्यों का परीक्षण करना काफी आसान हो जाएगा। दरअसल, फरीदाबाद पुलिस को गृह मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर गुजरात से एक फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन (Forensic Investigation Van) मिली है। यह वैन अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, जिससे आपराधिक घटनास्थल पर ही साक्ष्यों का परीक्षण कर प्राथमिक रिपोर्ट दी जाएगी। अभी प्रदेश को चार हाईटेक वैन मिली है जिनको फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला और सोनीपत में भेजा गया है।


पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस फॉरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिडक्शन किट, एक्सप्लोजिव किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जनरेटर, वीडियो कैमरा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस फॉरेंसिक लैब वाहन के जरिए किसी भी आपराधिक घटना का मौके पर ही प्राथमिक परीक्षण किया जा सकेगा।


उन्होंने आगे बताया कि वैन आधुनिक तकनीक से लैस है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जो बेसिक चीज होती हैं, उसकी सुविधा इस वैन में दी गई है। आपराधी घटना में जो साक्ष्य (जैसे ब्लड) मिलते हैं, उसका मौके पर ही सैंपल एकत्र कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। देरी होने के बाद सैंपल खराब हो जाता है, क्योंकि इन सैंपल को प्रिजर्व करने की सुविधा पुलिस के पास नहीं है लेकिन इस फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन में सैंपल को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज की भी व्यवस्था की गई है।


वैन में पावर सप्लाई हमेशा बनी रहे, जिसके लिए हैंडसेट जनरेटर भी लगाया गया है, साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लगभग सभी डिवीजन और क्षेत्र इस वैन से कवर हो जायेगें। इस वैन में नारकोटिक्स जांच की व्यवस्था, विस्फोटक पदार्थ संबंधित जांच की व्यवस्था, फायर शॉट के दौरान निकलने वाले केमिकल के जांच की व्यवस्था, सीमेन, ब्लड, ह्यूमन सलाइवा के जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा डिफरेंट वेवलेंथ लाइट सोर्स की भी सुविधा वैन में दी गई है। ऐसे में किसी भी पदार्थ की जांच मौके पर ही की जा सकेगी।


वैन में आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरे लगाए गए हैं क्योंकि, नए कानून में घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करना अनिवार्य है, ऐसे में वैन जब घटनास्थल पर पहुंचेगी तो कैमरे से रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी. जिसको रिकॉर्ड करने के लिए वैन में सिस्टम लगाए गए हैं। वैन में माइक्रोस्कोप, फ्रिज, स्क्रीन, फिंगरप्रिंट किट, फुटप्रिंट किट समेत वो तमाम चीजें मौजूद हैं, जिनकी जरूरत घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को होती है।


पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने आज इस हाईटेक वैन का जायजा लिया और इसमें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि नए कानून का उद्देश्य यही है कि त्वरित गति से न्याय दिया जा सके, यह तभी संभव है जब एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की रिपोर्ट जल्द मिल जाए। लिहाजा ये वैन घटनास्थल पर मौजूद रहेगी तो तत्काल सैंपल लेकर प्राथमिक जांच रिपोर्ट दी जा सकेगी। 

इस दौरान फरीदाबाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम से डॉक्टर मनीषा व डॉक्टर सुमन उपस्थित रहे।

फरीदाबाद में MCF ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध तरीके से बने धार्मिक स्थल को किया ध्वस्त

mcf-demolised-masjid-in-faridabad-jamai-colony


फरीदाबाद नगर निगम ने आज जमाई कॉलोनी इलाके में बनी एक अवैध मस्जिद को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस तोड़फोड़ अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, क्राइम ब्रांच की टीमें और कई एसीपी रैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की व्यापक तैनाती की गई थी। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी मौके पर मौजूद थी. 

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाई गई थी, जिसके बाद तोड़फोड़ की कार्यवाही की गयी, नगर निगम ने तोड़फोड़ से की कार्यवाही से पहले सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की गई थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है। नीचे आप वीडियो देख सकते हैं. 

फरीदाबाद: बिजली चोरी पकड़ने गए बिजली विभाग के जेई को बंधक बनाकर पीटा गया, मुकदमा दर्ज

faridabad-electricity-department-news


तिगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सदपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली चोरी पकड़ने गई बदरौला सब डिवीजन (DHBVN) की टीम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। JE प्रदीप कुमार ने बताया कि वे रोज़ाना की तरह अपनी दो टीमों के साथ चेकिंग पर निकले थे। जब टीम ने मिर्जापुर से गांव सदपुरा पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक मकान की जांच की, तो वहां चोरी की बिजली सप्लाई मिलते ही वीडियो ग्राफी की जा रही थी।

इसी दौरान मकान से 5-6 लोग और एक महिला बाहर आए और गाली-गलौच शुरू कर दी। ALM योगेश और हरीश को घसीटकर घर में बंधक बना लिया गया और अन्य टीम मेंबर्स पर भी लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया गया।

हमले में ALM योगेश की कोहनी, जबड़े और पेट में गंभीर चोटें आईं, वहीं हरीश की दाहिनी आंख पर गहरी चोट लगी है। आरोपियों ने कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर तोड़ दिए, वीडियो डिलीट कर दी और दोनों का पर्स भी निकाल लिया जिसमें पैसे, दस्तावेज़, DL और ID कार्ड थे।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने एक उम्रदराज महिला से खुद के कपड़े फाड़वाकर टीम पर झूठे केस की धमकी भी दी। JE प्रदीप कुमार ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई, जिनकी मदद से बंधक ALM को छुड़ाया गया।

आरोपियों में से एक की पहचान अमित पुत्र दयाराम के रूप में हुई है, जबकि महिला का नाम शीतल बताया गया है। पुलिस को बाकी लोगों की पहचान कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने इस मामलें में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 126, 127(2), 132, 190, 191(3), 221, 304, 324(3), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

फरीदाबाद में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति, ननद और सास-ससुर पर मर्डर का आरोप

murder-in-faridabad-sgm-nagar


फरीदाबाद में एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान मोना मिश्रा के रूप में हुई है, जिनकी शादी 24 नवंबर 2024 को फरीदाबाद निवासी राहुल मिश्रा (पुत्र इन्द्रसेन मिश्रा) से हुई थी। मोना के भाई प्रदीप कुमार तिवारी, निवासी श्री नगर, दिल्ली ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रदीप कुमार के अनुसार, 7 अप्रैल की सुबह करीब 9:30 बजे उन्हें श्री सत्य प्रकाश पांडे नामक व्यक्ति से सूचना मिली कि उनकी बहन फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद में गंभीर हालत में भर्ती हैं। जब परिवार अस्पताल पहुँचा तो उन्हें बताया गया कि मोना को मृत अवस्था में लाया गया था और उसका शव मोर्चरी में है।

परिजनों ने जब शव को देखा तो उसके गले पर निशान थे, जो मारपीट और गला दबाने की ओर संकेत करते हैं। प्रदीप कुमार का आरोप है कि मोना को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। शुरुआत में ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये व्यवसाय के नाम पर मांगे। शादी में ₹5 लाख नकद, एक Nissan Magnite कार, ₹5 लाख के गहने, लगभग ₹2.5 लाख के घरेलू सामान (टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, बैड, सोफा आदि) दिया गया था. 

इसके बावजूद, मोना पर बार-बार ₹20 लाख की डिमांड डाली जा रही थी। भाई ने बताया कि मोना अकसर बताती थी कि उसे ससुराल में मारा-पीटा जाता है, गालियाँ दी जाती हैं और भेजे गए पैसे भी छीन लिए जाते हैं।

परिजनों का आरोप है कि पति राहुल मिश्रा, ससुर इन्द्रसेन मिश्रा, सास सुशीला देवी, और देवर कुणाल मिश्रा सभी ने मिलकर मोना को प्रताड़ित किया और आखिरकार उसकी हत्या कर दी। पुलिस को मामले की सूचना 112 नंबर पर दी गई और जांच जारी है। परिवार ने दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की है। नीचे आप वीडियो देख सकते हैं. 

जीजा ने ससुराल वालों को अपने घर बुलाकर 8-10 लड़को से पिटवाया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

palla-police-station-case


फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति और उसके परिवार को योजनाबद्ध तरीके से घर में बुलाकर बंद किया गया और फिर लोहे की रॉड, डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया।

बल्लभगढ़ के भगत सिंह कॉलोनी निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 6 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे उसके जीजा ओमपाल का फोन आया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे तुरंत घर आना चाहिए। यह सुनकर कुलदीप अपने परिवार – माता, पिता, पत्नी, भाई मनीष, पड़ोसी सुमित और अन्य के साथ पल्ला में ओमपाल के घर पहुंचा।

जैसे ही सभी लोग वहां पहुंचे, ओमपाल ने दरवाजा खोलकर सबको अंदर बुलाया और तुरंत गेट अंदर से बंद कर दिया। पहले से ही बैसमेंट में घात लगाए बैठे 8-10 लड़कों के साथ मिलकर ओमपाल ने सब पर हमला करवा दिया।

आरोप है कि ओमपाल ने लोहे की रॉड से कुलदीप के भाई मनीष, पिता और खत्री नामक व्यक्ति पर हमला किया, जबकि नवीन नामक युवक ने कुलदीप, उसकी पत्नी और बहन पर डंडों से वार किए। सोनू नाम के युवक ने सुमित के हाथ पर डंडे से ताबड़तोड़ हमले किए। अन्य लड़कों ने भी लात-घूंसों और ईंटों से हमला करते हुए सबको गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हमला करने के बाद सभी को घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़ितों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. कुलदीप ने थाना पल्ला में दी शिकायत में बताया कि यह पूरी घटना सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई है। पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

10,53,040 रूपये की ठगी करने वाले 3 ठगों को फरीदाबाद पुलिस ने धर दबोचा

faridabad-police-arrested-3-cyber-fraud


फरीदाबाद-आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला में ट्रेडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर  ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 3 आरोपी विनोद(31),जितेन्द्र(32),सीताराम (30) को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में बल्लभगढ़  के रहने वाले एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक पर एक अंजान लड़की से बात हुई, जिसने उसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कहा तथा शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जिसका नाम ऐडमरल मार्केट ग्लोबल था तथा ट्रेडिंग के लिए एक अकाउंट भी खोला गया। जिसके बाद कथित लड़की ने शिकायतकर्ता को पहली ट्रेड में 40,000 रूपये निवेश करवाए तथा 8000 रूपये लाभ के प्राप्त हुए। जिनको उसने बैंक से निकाल लिया। इसी तरह अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए शिकायकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 10,53,040 रूपये निवेश किए।  जब शिकायतकर्ता ने निवेश किए हुए पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाया। जिस संबंध में थाना साइबर बल्लभगढ़ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद (31) वासी इंद्रा गांधी नगर ,जितेन्द्र मीणा (32) वासी कोट राजस्थान , सीताराम(30) वासी दौसा राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विनोद अकाउंट होल्डर है जो बारहवीं पास है तथा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है जिसने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता जितेन्द्र नाम के व्यक्ति को बेच दिया था।

आरोपी जितेंद ने यह खाता कमीशन पर आगे सीताराम को बेच दिया था आरोपी जितेन्द्र एक कोचिंग सेंटर चलता तथा M.A की पढ़ाई की हुई है। वहीं आरोपी सीताराम ने यह खाता आगे किसी को बेच दिया था। आरोपी सीताराम ई-मित्र चलाता है तथा B.Tech की पढ़ाई की हुई है आरोपी जितेन्द्र व सीताराम ने साथ पढ़ाई की हुई है तथा विनोद की मुलाकात जितेन्द्र से किसी पार्टी में हुई थी। इस खाते में ठगी के कुल 2.5 लाख रूपये आए थे। आरोपियों को पूछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

दहेज की लालच में टूटा रिश्ता, बल्लभगढ़ में महिला ने पति, सास-ससुर, देवर और ननद पर लगाए गंभीर आरोप

dahej-case-in-ballabhgarh

नारी सशक्तिकरण की बात करने वाले समाज में आज भी दहेज की मांग, घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना जैसे मामले महिलाओं की जिंदगी को नर्क बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बल्लभगढ़ की रहने वाली मंजू के साथ घटित हुआ है, जिन्होंने अपने पति विष्णु और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

बल्लभगढ़ के नाहर सिंह कॉलोनी में रहने वाली शिकायतकर्ता मंजू ने बताया कि उनकी शादी 24 नवम्बर 2023 को दिल्ली के यमुना विहार स्थित एक बैंक्वेट हॉल में हिन्दू रीति रिवाजों से सम्पन्न हुई थी। विवाह एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से तय हुआ था और शुरुआत में किसी भी प्रकार की दहेज की मांग नहीं की गई थी। लेकिन शादी की तारीख नजदीक आने पर ससुराल पक्ष की ओर से नगदी, सोने के आभूषण और अन्य सामान की मांग की जाने लगी।

मंजू के अनुसार, उनके घरवालों ने सामाजिक दबाव और रिश्तेदारों की उपस्थिति को देखते हुए मांगें पूरी कीं, लेकिन इसके बावजूद शादी के कुछ ही दिनों बाद उनका उत्पीड़न शुरू हो गया। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा, मानसिक रूप से बीमार कहकर अपमानित करना, मकर संक्रांति पर जबरदस्ती उपहारों की मांग और फिर न देने पर मारपीट तक की नौबत आ गई।

25 जनवरी 2024 को बहाने से उन्हें मायके भेज दिया गया और वादा किया गया कि कुछ दिनों में ससुराल ले जाया जाएगा। लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया। जब मञ्जू ने खुद 12 मई को अपने पिता के साथ ससुराल वापस आने की कोशिश की, तो वहां से उन्हें गाली-गलौच और मारपीट कर निकालने की कोशिश की गई।

उन्होंने बताया कि 2 जून 2024 को जब उनके मामा और भाई खाने-पीने का सामान देने आए, तो उनके पति विष्णु और ममिया ससुर अशोक ने उनके भाई के साथ मारपीट की, जिससे उनका कान का पर्दा फट गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

मंजू ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग, स्थानीय थाना, और एसीपी कार्यालय तक शिकायत की, लेकिन पुलिस की लापरवाही और ससुराल पक्ष की मिलीभगत के चलते आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा, उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कर दी गईं।

मंजू का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, ताकि वह खुद ही ससुराल छोड़कर चली जाएं। उनके दहेज का सामान, जैसे कि टीवी, फ्रिज, आभूषण और नगदी, ससुरालवालों के पास है, जिसका वह उपयोग तक नहीं कर सकतीं।

वर्तमान में,मंजू अकेले एक कमरे में किरायेदारों के बीच रह रही हैं, जबकि उनके पति विष्णु नीचे अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। घर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे उनकी निजता में भी हस्तक्षेप किया जा रहा है।

मंजू ने पुलिस आयुक्त से अपील की है कि उनके ससुराल पक्ष, सास, ससुर, देवर, ननद और पति, के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और मारपीट के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही, उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन्हें उनके दहेज का सारा सामान वापस दिलवाया जाए।

शिकायतकर्ता मंजू का कहना है कि वह अपने पति के साथ शांतिपूर्वक रहना चाहती हैं, लेकिन ससुरालवालों की प्रताड़ना और पुलिस की निष्क्रियता ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से दुखद बना दिया है। पुलिस ने इस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईसीसी की धारा 323, 34, 406, 498-A, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

व्हाट्सएप पर आया मैसेज और मैनेजर के खाते से उड़ गए 30,000,00, जानिए ठगी की पूरी कहानी

faridabad-police-arrested-4-accused-in-fraud-case


खुद को कंपनी का मालिक बताकर फरीदाबाद के फाइनेंस मैनेजर से 30,000,00 की ठगी करने के मामले में पुलिस ने महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर 3 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में फाइनेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत है उसके पास एक प्राइवेट नंबर से वाट्सअप पर मैसेज आया कि वह कथित प्राइवेट कम्पनी का मालिक है। वाट्सअप की प्रोफाइल पिक्चर पर भी कंपनी का लागो लगा हुआ था तथा कंपनी का मालिक कुछ दिन पहले जर्मनी गया हुआ था। शिकायकर्ता ने इस नंबर को कंपनी मालिक का जर्मनी का नया नंबर माना तथा कथित मालिक द्वारा फोन पर बताया गया कि उसे एक प्रोजेक्ट के लिए एडवांस मे कुछ रूपये चाहिए जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 3 अलग अलग अकाउंट्स में 30,000,00 रूपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसी नंबर से फिर मैसेज आया कि कुछ और पैसे चाहिए जिसके बाद शिकायकर्ता को ठगों पर संदेह हुआ। जिस पर शिकायतकर्ता की कंपनी के मालिक के बेटे से बात की जोकि अपने पिता के साथ ही जर्मनी में था, जिसने शिकायकर्ता को बतलाया कि उसके पिता के द्वारा कोई पैसा वाट्सअप के जरिए नहीं मांगा गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी चंद्रशेखर(43) वासी सेक्टर 18B द्वारका नॉर्थ दिल्ली, अनुपमा(42) वासी सेक्टर 18B द्वारका नॉर्थ दिल्ली, नितिन रिठालिया उर्फ नोनू(28) व प्रियांशु(22) वासी नजफगढ़ दिल्ली को दिल्ली गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया की आरोपी महिला अनुपमा(42) खाताधारक है जो गृहिणी का काम करती है तथा M.B.A की पढ़ाई की हुई है आरोपी महिला का खाता उसके पति चंद्रशेखर(43) ने कमीशन के लालच में आरोपी नितिन को बेच दिया था। नितिन नाई का काम करता है तथा नितिन ने यह खाता आगे प्रियांशु को बेच दिया जो टैक्सी चलाने का काम करता है आरोपी नितिन व प्रियांशु दोस्त है तथा चंद्रशेखर कभी कभी बाल कटवाने नितिन की दुकान पर जाता था, जहां उसकी जान पहचान नितिन से हुई थी खाते में ठगी के कुल 10 लाख रूपये आए थे। आरोपी से अधिक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है

फरीदाबाद: किडनैप कर किया गया युवक का मर्डर, झाड़ियों में मिली कट्टे में भरी बॉडी

murder-in-khedi-kalan-village-faridabad


फरीदाबाद के खेड़ी कलां गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 28 वर्षीय युवक करण को उसके ही पड़ोसियों ने पहले किडनैप किया और फिर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक कट्टे में भरकर सुनसान जगह झाड़ियों में फेंक दिया गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या से तीन दिन पहले करण को दीपक नामक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद करण अचानक लापता हो गया। तीसरे दिन पुलिस को करण की लाश झाड़ियों में पड़ी मिली।

चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपियों ने खुद मृतक के परिजनों से कहा, “हमने किसी को मार दिया है, बॉडी ठिकाने लगाने का जुगाड़ बताओ।” इस सूचना के तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। मौके पर बीपीटीपी थाने की पुलिस, ब्रांच टीम और फॉरेंसिक टीम पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में घटना की वजह किसी पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है। मृतक करण और आरोपी दीपक दोनों खेड़ी कलां गांव के ही निवासी हैं। 

पंजाब से लाकर फरीदाबाद में खपाते थे नकली नोट, पुलिस ने 4 लोगों को धर दबोचा, पूछताछ जारी

faridabad-police-arrested-4-accused


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने 500/500 के नकली नोटों के मामले में आरोपी सौरभ, प्रगट, शुभम व राजेश को खन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च की रात को अपराध शाखा NIT की टीम ने IMT फरीदाबाद से योगेश वासी महावीर कॉलोनी बल्लबगढ़ व विष्णु वासी गांव सुनहेरा, भरतपुर, राजस्थान को 500/500 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था। योगेश से 500/500 के 200 नकली नोट कुल ₹100000 तथा विष्णु से 500/500 के 188 नकली नोट कुल 94 हजार रुपए बरामद हुए थे। जिस पर थाना सदर बल्लबगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 500/500 के नकली नोट कुल ₹300000 खन्ना पंजाब से लेकर आए थे। जिनके लिए उन्होंने ₹100000 दिए थे। इन नकली नोटों में से 106000 रुपए उन्होंने मार्किट में चल दिए।

विष्णु ने पूछताछ में बताया कि वह रोहतक जेल में एक 420 के मामले में बंद था, जहां पर उसकी मुलाकात सौरभ वासी वार्ड नंबर 5 अमलोह फतेहगढ़ साहिब पंजाब से हुई थी। जेल से छूटने के बाद उसकी सौरभ से बात हुई तो सौरभ ने अपने दोस्त प्रगट वासी शहर खन्ना लुधियाना पंजाब से मिलाया, प्रगट ने बताया कि उसका दोस्त शुभम उर्फ शिवा वासी शहर खन्ना पंजाब के पास नकली नोट है और वह असली जैसे दिखाई देते हैं जिनको मार्केट में चलने पर पता नहीं चलता कि वह नकली है। जिस पर विष्णु व योगेश फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 3 लाख के नकली नोट खन्ना पंजाब से लेकर आए थे।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने सौरभ, प्रगट व शुभम उर्फ शिवा को 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया, शुभम उर्फ शिवा ने पूछताछ में बताया कि वह तथा राजेश उर्फ बबलू वासी गुरु हरिकिशन कॉलोनी खन्ना पंजाब मिलकर नकली नोट बनाते हैं।

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश उर्फ बबलू को 4 अप्रैल को खन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने की डाई व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं साथ ही 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। मामले में पूछताछ जारी है।