Followers

बल्लभगढ़ अनाज मंडी में बाबा का मर्डर करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच DLF ने किया गिरफ्तार

crime-branch-dlf-arrested-1-murder-accused


थाना आदर्श नगर में कल्लू वासी अनाज मंडी बल्लभगढ ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अनाज मंडी बल्लभगढ में पल्लेदार का काम करता है। अनाज मण्डी में विजय गुप्ता नाम का बाबा घूमता रहता था तथा रात को अनाज मंडी में ही सोता था। 8/9 जून की रात को अनाज मंडी में ही बेलदारी करने वाले 2/3 लडको ने बाबा विजय गुप्ता को डन्डो से पीटकर हत्या कर दी। जिस पर थाना आदर्श नगर में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने आरोपी संजीत मेहतो (40) वासी बेगुसराय बिहार हाल अनाज मण्डी बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पुछताछ मे बतलाया कि वह अनाज मण्डी बल्लभगढ में बेलदारी का काम करता है तथा 8/9 जून की रात को उसकी व एक अन्य साथी की बाबा विजय गुप्ता के साथ गाली गलौच हो गई थी। जिस पर आरोपियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बाबा विजय गुप्ता की डण्डो से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपी संजीत पर पूर्व में NDPS का मामला दर्ज है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: