Followers

फ्रॉड ने बैंक कर्मचारी बनकर किया फोन, महिला से पूछी सीक्रेट जानकारी और खाली कर दिया अकाउंट

Cyber Thana Faridabad online fraud complaint. Women complaint date 12 November 2020

faridabad-cyber-thana-news-complaint-online-bank-fraud

फरीदाबाद, 16 नवंबर: फरीदाबाद में एक महिला के साथ फ्रॉड हो गया है, एक फ्रॉड आदमी ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर महिला को फोन किया और उससे बैंक की सीक्रेट जानकारी पूछ ली, महिला ने भी फ्रॉड को बैंक कर्मचारी समझकर उसे हर जानकारी बता दी.

उसके बाद फ्रॉड आदमी ने महिला के बैंक अकाउंट से सारा पैसा लूट लिया, महिला ने साइबर थाना फरीदाबाद में इस फ्रॉड की शिकायत की है, शिकायत किये दो दिन हो चुके हैं लेकिन साइबर थाना ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

महिला की शिकायत के अनुसार - मेरे पास कोई फोन आया था और उसने कहा कि मैं बैंक से बोल रहा हूँ, उसने हमसे जो पूछा हमने बता दिया, हमें नहीं पता था कि यह कोई फ्रॉड है. अगले दिन जब मैं बैंक से पैसे निकालने गयी तो पता चला क़ि मेरा अकाउंट खाली है. जिस मोबाइल से फोन आया था उसका नंबर - 7866901312 है.


शिकायतकर्ता से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे खाते में करीब 1 लाख रुपये थे, हमने 15 हजार रुपये एक दिन पहले निकाल किया था, करीब 85 हजार रुपये बचे हुए थे जिसे 10 नवंबर को फ्रॉड आदमी ने निकाल लिया। महिला ने कहा कि हमने साइबर थाने में शिकायत दी है, अभी भी मुझे फ्रॉड आदमी के फोन आ रहे हैं, साइबर थाना से मेरी मांग है कि उसके मोबाइल को ट्रेस करके उसे तुरंत गिरफ्तार करे और मेरा पैसा वापस दिलाए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: