घटना दरअसल फरीदाबाद के सेक्टर 21C के कृष्णा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 310 की है जहाँ पर आज दोपहर 2 बजे के आस पास घर में लगे AC में शोर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई| शोर्ट सर्किट से उत्पन्न हुई चिंगारी ने जल्द ही भयानक रूप ले लिया और आग पूरे घर में फ़ैल गई जिसकी सूचना अनखीर चौकी प्रभारी SI राजेश कुमार को मिली| सूचना मिलते ही SI राजेश कुमार, ASI समुन्द्र व प्रधान सिपाही सतीश के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सबसे पहले घर में मौजूद लोगों को घर से बाहर निकाला गया जिसमे एक 4 साल का बच्चा भी शामिल था.
लोगों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया| तब तक अनखीर चौकी के अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुँच चुके थे. ऐसी घटनाओं में आमतौर पर लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं वहीँ पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना देरी किए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया।
पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने अपने पुलिस कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए उनकी बहादुरी के लिए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि ऐसे बहादुर पुलिस ऑफिसर उनके पास हैं जो बिना अपनी जान की परवाह किए अपने नागरिकों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
Post A Comment:
0 comments: