Followers

रणदीप सुरजेवाला चाहते हैं, मोदीजी चीन को दिखाएं लाल आँखें

congress-leader-randeep-surjewala-demand-modi-show-lal-ankh-to-china

नई दिल्ली, 5 सितम्बर: वैसे तो भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में झड़प हो चुकी है और दोनों देशों के 20 से ज्यादा सैनिक भी मारे गए हैं, भारत सरकार ने चीन को कड़ी चेतावनी भी दी थी और एक बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी चीन का बगैर नाम लिए कड़ी चेतावनी दी थी लेकिन कांग्रेस को मोदी सरकार के एक्शन से तसल्ली नहीं है.

कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सूरजवाला चाहते हैं कि मोदीजी चीन को लाल ऑंखें दिखाएं। सूरजवाला ने आज एक ट्वीट करके अपनी मांग मोदी सरकार के सामने रखी.

उन्होंने लिखा - मोदी सरकार बार बार चीन से बात कर रही है, एक बार EAM लेवल की बातचीत हुई, 2 बार NSA लेवल की बातचीत हुई, दो बार दूतों के जरिये बातचीत हुई, चार बार WMCC लेवल की बातचीत हुई, 5 बार कोर कमांडर लेवल की बातचीत हुई और अब दोनों देशों के रक्षा मंत्री बातचीत कर रहे हैं.

उन्होंने सवालिए लहजे में पूछा - इस बातचीत का क्या रिजल्ट आया, हमारे प्रधानमंत्री चीन को लाल आँखें कब दिखाएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: