नई दिल्ली, 5 सितम्बर: वैसे तो भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में झड़प हो चुकी है और दोनों देशों के 20 से ज्यादा सैनिक भी मारे गए हैं, भारत सरकार ने चीन को कड़ी चेतावनी भी दी थी और एक बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी चीन का बगैर नाम लिए कड़ी चेतावनी दी थी लेकिन कांग्रेस को मोदी सरकार के एक्शन से तसल्ली नहीं है.
कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सूरजवाला चाहते हैं कि मोदीजी चीन को लाल ऑंखें दिखाएं। सूरजवाला ने आज एक ट्वीट करके अपनी मांग मोदी सरकार के सामने रखी.
उन्होंने लिखा - मोदी सरकार बार बार चीन से बात कर रही है, एक बार EAM लेवल की बातचीत हुई, 2 बार NSA लेवल की बातचीत हुई, दो बार दूतों के जरिये बातचीत हुई, चार बार WMCC लेवल की बातचीत हुई, 5 बार कोर कमांडर लेवल की बातचीत हुई और अब दोनों देशों के रक्षा मंत्री बातचीत कर रहे हैं.
उन्होंने सवालिए लहजे में पूछा - इस बातचीत का क्या रिजल्ट आया, हमारे प्रधानमंत्री चीन को लाल आँखें कब दिखाएंगे।
Modi Govt repeatedly talks to China-:— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 5, 2020
EAM level - 1 time,
NSA level - 2 times,
Our Ambassador to China - 2 times,
WMCC level - 4 times,
Core Commander level - 5 times,
Defense Minister level talks.
What’s the outcome of these talks?
When will PM show “लाल आँख” to #China? pic.twitter.com/9AZc0IwiEd
Post A Comment:
0 comments: