Followers

जनता के लिए खुशखबरी, फरीदाबाद के 5 सीनियर सेकेंडरी और 85 प्राइमरी स्कूल बने मॉडल संस्कृति स्कूल

list-of-model-sanskriti-senior-secondary-model-primary-school-faridabad-haryana

फरीदाबाद, 5 सितम्बर: हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों का कायापलट करने का अभियान शुरू किया है जिसके तहत राज्य में हजारों मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी व संस्कृति प्राइमरी स्कूल बनाये जा रहे हैं. 

पहले चरण में 112 मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की लिस्ट जारी की गयी है जबकि 981 मॉडल प्राइमरी स्कूलों की लिस्ट जारी की गयी है.

अगर फरीदाबाद की बात करें तो इस जिले में 5 मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाये गए हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गयी है - 

list-of-model-sanskriti-senior-secondary-school-in-faridabad-haryana

इसके अलावा जिले में 85 मॉडल प्राइमरी स्कूल आये हैं जिसमें से फरीदाबाद मंडल में 63 और बल्लभगढ़ मंडल में 22 स्कूल हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गयी है - 

list-of-model-sanskriti-primary-school-in-faridabad-haryana

list-of-model-sanskriti-primary-school-in-faridabad-haryana-2

list-of-model-sanskriti-primary-school-in-faridabad-haryana-3

जानकारी के अनुसार इन मॉडल स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई कराई जाएगी। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का अलग से कैडर होगा जिनको प्रशिक्षण दिया जाएगा इनके लिए अलग तबादला नीति बनाई जाएगी। छात्रों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। सौर ऊर्जा पैनल, सीसीटीवी ,आधुनिक फर्नीचर डिजिटल प्रोजेक्टर ई लर्निंग बायोमैट्रिक अटेंडेंस आदि की व्यवस्था रहेगी। 
इन मॉडल स्कूलों में छात्रों से फीस भी ली जाएगी जो इस प्रकार होगी -
पहले से तीसरी    200,
चौथी से पांचवी    250 , 
छठी से आठवीं    300,
9 में से 10 वीं       400 
11वीं से 12वीं  500  रुपए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: